Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

DC ने अधिकारियों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक

DC-Harish-Kumar-Vashishth-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-Harish-Kumar-Vashishth-Palwal

पलवल, 18 दिसंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि सर्दी के मौसम में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पलवल शहर में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। इन रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं आए, इसके लिए रैन बसेरों में ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए। इसको लेकर जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। इसके अलावा पशुओं  को भी ठंड से बचाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा पशुपालकों को जागरूक किया जाए। 

जिला उपायुक्त ने यह दिशा-निर्देश बुधवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए इनके माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान दिए।

डीसी ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारी को पलवल में अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध कॉलोनियां किसी भी हालत में नहीं पनपने दी जाए। अवैध कॉलोनियों करने वालों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें तुरंत प्रभाव से ध्वस्त किया जाए। 

उन्होंने बैठक में माइनिंग विभाग के अधिकारी को भी अवैध माइनिंग रोकने को लेकर लगातार औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अवैध माइनिंग में इस्तेमाल हो रहे साधनों को भी तुरंत प्रभाव से इंपाउंड करने की कार्रवाई की जाए। इसको लेकर पुलिस का भी सहयोग लिया जाए।

समीक्षा बैठक में जिला वन अधिकारी ने विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि जिला में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 2 लाख 40 हजार से भी अधिक पौधरोपण किया गया है। इसके आलवा अन्य पौधरोपण अभियान के तहत भी जिलाभर में पौधरोपण किया गया है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि वे अन्य विभागों के सहयोग से जिला में वन क्षेत्र बढ़ाने की दिशा में कारगर कदम उठाए। 

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की तरफ से उनके द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा के बारे में जिला में किसानों द्वारा कराए गए पंजीकरण के बारे में जानकारी दी। डीसी ने कहा कि  विभाग द्वारा जिला में पराली जलाने की घटनाएं रोकने को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया जाए। किसानों को पराली प्रबंधन को लेकर दी जा रही सब्सिडी के बारे में भी जानकारी दी जाए। 

इसके अलावा बिजली निगम के अधिकारी ने बताया जिला में बिजली चोरी पकडऩे को लेकर लगातार छापे मारने की कार्रवाई कर जुर्माना लगाने के साथ रिपोर्ट दर्ज भी करवाई जा रही है। अब तक करीब 65 लाख रुपये की रिकवरी की गई है। उन्होंने बताया कि कम लाइन लोस करने वाले जिला के करीब 70 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाकी गांवों में भी लाइन लोस कम होने पर 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जाएगी। इस दौरान सोलर पैनल संबंधित योजनओं के बारे में भी जानकारी दी।

बैठक में उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण के चालान करने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जल्द से जल्द कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा सभी गांवों व शहरों में साफ-स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए। विभाग के अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि पूरे जिला में 531 ट्यूबवेलों से पेयजल की सप्लाई की जा रही है।

उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी नहरों व माइनकों की उचित सफाई करवाएं तथा टेल तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कहा कि सभी राशन डिपो पर राशन वितरण का कार्य पारदर्शिता के साथ हो तथा डिपो पर मापतौल की निरंतर चैकिंग भी की जाए। 

जहां पर लापरवाही मिलती है ऐसे डिपो धारक के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने समाज कल्याण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग्य लाभपात्रों को समाज कल्याण की योजनाओं का समय पर लाभ देना सुनिश्चित किय जाए तथा किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं आनी चाहिए।   इसके अलावा उन्होंने पशुपालन विभाग, मत्सय, वन विभाग, श्रम विभाग, अर्बन लोकल बॉडिज, बिजली निगम, कल्याण विभाग व नगर परिषद व नगर पालिकाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, सीएयूटी अंकिता, एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: