सोमवार को पलवल स्थित जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ऐसे ही एक शिकायतकर्ता जिला के गांव लालवा निवासी चंद्र पुत्र उदय करण की काफी दिनों से पेंशन से संबंधित समस्या का समाधान करते हुए पेंशन बनवाकर शिकायतकर्ता को राहत पहुंचाई। वृद्धावस्था पेंशन बनने से चंद्र फूला नहीं समा रहा है।
शिकायत का समाधान होने उपरांत चंद्र ने प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविरों की पहल के की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। चंद्र ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में आय में त्रुटि के चलते उसकी वृद्धावस्था पेंशन बनने में बाधा आ रही थी।
आज मैंने जिला प्रशासन की ओर से जिला सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अपनी शिकायत डीसी साहब के समक्ष रखी तथा डीसी साहब ने मेरी समस्या का मौके पर ही समाधान कर दिया है, जिसके लिए मैं जिला प्रशासन की आभारी हूं।
रैन बसरों में आवश्यक सुविधाएं व प्रबंध करवाएं सुनिश्चित : डीसी
डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने समाधान शिविर में होडल में अवैध कब्जे की खबर पर संज्ञान लेते हुए डीटीपी का तुरंत प्रभाव से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड हसनपुर के गांव सहनौली में मूलभूत सुविधाओं की कम पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर रैडक्रॉस के अधिकारियों को शहर में बने हुए सभी रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं व प्रबंध जैसे ठहरने, रजाई, कंबल, गर्म पानी, भोजन आदि की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जरूरंतमंद व्यक्ति को रैन बसेरों में आश्रय लेने में किसी प्रकार की परेशान व समस्या न आए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहर में कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति खुले में न सोया हुआ मिले। यदि कोई खुले में सोया हुआ मिलता है तो उसे रैन बसेरा में आश्रय दिलवाएं।
डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य के लोगों की समस्या को प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एक ही जगह मौजूद रहते हैं, जिससे समस्या का मौके पर ही समाधान होने की प्रबल संभावना रहती है। यही कारण है कि सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान शिविर लगाने का फैसला किया, जोकि आज पूरी तरह फलीभूत होता नजर आ रहा है।
ये समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आमजन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है ताकि शिकायतकर्ता को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में 34 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष बची शिकायतों का एक-दो दिन में समाधान कर दिया जाएगा।
इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक विरेंद्र देव आर्य ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने राष्टï्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वïान किया।
ये रहे मौजूद :
समाधान शिविर में एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, सीएयूटी अंकिता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी नरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: