Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

DC ने ठंड में खुले में सो रहे निराश्रित व्यक्तियों को रैन बसेरों में दिलवाया आश्रय

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal

पलवल, 17 दिसंबर। जिला में पड़ रही ठंड के मद्देनजर असहायों व निराश्रितों को आश्रय दिलाने के लिए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï स्वयं रात्रि के समय जिला प्रशासन के अधिकारियों व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिला में खुले में सोने वाले असहायों व निराश्रित व्यक्तियों की सुध ले रहे हैं। 

डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने सोमवार को देर रात रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर खुले में सो रहे असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन पर बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा में आश्रय दिलवाकर और उनके लिए भोजन की व्यवस्था करवाकर संजीदगी का परिचय दिया।

डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि जिला प्रशासन ठंड के मौसम में निराश्रितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में निराश्रितों को रैन बसेरों में आश्रय दिलाने के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। 

जिला प्रशासन की ओर से रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं। रैन बसेरों में रहने वाले असहाय व निराश्रित व्यक्तियों के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल, बिस्तर और गद्दों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भोजन आदि के भी उचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

ये रहे मौजूद :

इस अवसर पर एसडीएम पलवल ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, पंकज विरमानी, अजनीत कालरा, हरेंद्र सिंह, कनुज खुराना, अल्पना मित्तल, विकास मित्तल, जिला रैडक्रॉस सोसायटी से अंजली भ्याना, नीतू सिंह, हरबंस, सूर्यकांत, मेहरचंद व सतबीर सहित संबंधित अधिकारी व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: