Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

DC ने शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


पलवल, 04 दिसंबर। डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि संबंधित विभाग व अधिकारीगण ठोस व प्रभावी कदम उठाते हुए प्लान बनाकर पलवल शहर को जाम से मुक्ति दिलाएं, ताकि वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। 

उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि पलवल शहर आने वाले समय में ट्रैफिक जाम से हर हाल में मुक्त किया जाए। डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ बुधवार को पलवल शहर में जाम की स्थिति बारे आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। 

उन्होंने कहा शहर में जहां-जहां सर्वाधिक जाम की स्थिति रहती है, वहां विशेष ध्यान दिया जाए और ट्रैफिक जाम को कम किया जाए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे जाम की स्थिति से बचने के लिए सार्वजनिक यातायात सेवा का प्रयोग करें। इससे एक ओर जहां जाम की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा।

डीसी ने कहा कि शहर में प्रतिष्ठानों व दुकानों के आगे अतिक्रमण भी जाम की प्रमुख करण बनता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिष्ठानों व दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटवाकर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करवाएं, ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न होने पाए। इसके अलावा जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए उनका सामान जब्त कर लिया जाए।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व प्रार्थी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: