Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कांग्रेसियों ने कहा इस्तीफ़ा दें अमित शाह

Congress-leaders-demonstrated-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Congress-leaders-demonstrated-in-Faridabad

फरीदाबाद। संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में फरीदाबाद के कांग्रसी नेताओं ने पृथला विधानसभा से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि डॉ. अम्बेडकर का अपमान करने पर गृहमंत्री अमित शाह पूरे देश से माफी माँगे और अपने पद से इस्तीफा दें।

इस मौके पर कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भरी संसद में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर का अपमान किया है। जिसके जिसके  चलते कांग्रेस पूरे देश और प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब संविधान के निर्माता हैं उनका अपमान देश बिल्कुल नही सहेगा। गृहमंत्री अमित शाह से पूरे देश माफी माँगे और अपने पद से इस्तीफा दें। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि  देश के गृहमंत्री अमित शाह का बाबा साहेब के प्रति संसद में की गई टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है। 


कांग्रेस इसकी निंदा करती है और अमित शाह के इस्तीफे और मांग करती है। हमारे देश का संविधान पूरी दुनिया मे सबसे बेहतरीन संविधान है और उसके निर्माता बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर का ये सदन में अपमान करते हैं। उसके लिए अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए या अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ठगों की सरकार है,धोखेबाजों की सरकार है। 

इन्हें सिर्फ चुनाव के समय ही बाबा साहेब की याद आती है बाकी समय ये सदन में भी बाबा साहेब अंबेडकर जी का अपमान करने से नही चूकते। आज सारा देश इनसे माफी मांगने को कह रहा है। या तो मांगे या अपने पद से इस्तीफा दें। विजय प्रताप ने कहा कि आज फरीदाबाद के कॉँग्रेसजन डॉ. आंबेडकर के अपमान को लेकर विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया जी के नेतृत्व में अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति ज्ञापन देने आए हैं।

इस मौके पर बलजीत कौशिक,मुकेश शर्मा पूर्व डिप्टी मेयर , रोहित नागर,सुमित गौड़,नितिन सिंगला,अनिल नेता जी,नीरज गुप्ता,रोहित सिंगला,डॉ सौरभ शर्मा,अशोक रावल,संजय सोलंकी,सुंदर,अनिल शर्मा,राजेश भड़ाना,वीरपाल पहलवान,इशांत कथूरिया,ओमप्रकाश गौड़,सुहैल सैफी सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: