Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

देश की आजादी में आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है : विपुल गोयल

CABINET-MINISTER-VIPUL-GOYAL-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

CABINET-MINISTER-VIPUL-GOYAL-HARYANA

फरीदाबाद,: आर्य समाज का देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आर्य समाज के जाबांजों ने फिरंगी सरकार से लोहा लेते हुए देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी है। जिसका देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। यह बात केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर आर्य केंद्रीय सभा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का सैक्टर-16 से शुभारंभ करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आज भी आर्य समाज के कार्यकर्ता देश की उन्नति और परोपकार के कार्यों में लगे हैं। स्वामी श्रद्धानंद ने देश और समाज को जीवन पर्यंत संगठित करने का कार्य किया। आज भी आर्य समाज उनके पदचिन्हों पर चलकर देशहित में लगा है। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर यज्ञ का आयोजन किया गया तत्पश्चात एक शोभायात्रा सैक्टर-16 से चलकर शहर के मुख्य बाजार से गुजरी। 

शोभा यात्रा में हसनपुर गुरूकुल की छात्राओं द्वारा तलवारबाजी तथा एंगलोवैदिक गुरूकुल पुरखाजी मुजफ्फर नगर के छात्रों द्वारा योगासनों का प्रदर्शन किया गया। बाजार के लोगों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया। 

आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान महेश आर्य ने जिले एवं जिले के बाहर से आए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेम कुमार मित्तल, संजय खट्टर, अमन सिंह शास्त्री, राजेंद्र बींसला, सुभाष ग्रोवर, डा. बिजेंद्र योगाचार्य, डा. गजराज सिंह आर्य, अनिल प्रताप सिंह, आनंद मेहता, डा. नरेंद्र आहूजा विवेक, जयपाल शास्त्री सहित विभिन्न आर्य समाजों के लोग उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: