फरीदाबाद - शहर के एक और युवा भाजपा नेता अवतार चंदीला मोदी मित्र कैम्प में शामिल हो गए और उन्होंने भाजपा सदस्य्ता अभियान के दौरान 10103 सदस्य बनाकर अपना नाम हरियाणा के उन नेताओं की लिस्ट में शामिल करवा लिया जिन्होंने 10 हजार से ज्यादा सदस्य बनाये। दस हजार से ज्यादा सदस्य बनाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने अवतार चंदीला की पीठ थपथपाई।
हरियाणा अब तक से बात करते हुए अवतार चंदीला ने बताया कि इस लक्ष्य तक पहुँचने में उन्होंने काफी पसीना बहाया और सुबह से शाम तक वो लगभग तीन हफ़्तों से यही काम करते थे। वार्ड नंबर 38 के बड़ोली, पह्लादपुर, भतौला , मिर्जापुर, नीमका, फज्जूपुर, फरीदपुर, खेडी, सद्पुरा, सेक्टर, 75 , सेक्टर 76 , सेक्टर 78 और सेक्टर 83 में अपनी टीम के साथ जाते थे और जनता को भाजपा से जोड़ते थे।
अवतार चंदीला ने कहा कि मैंने दस हजार से ज्यादा सदस्य बना दिए हैं और अब संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा मुझे मंजूर है और मैं भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह पार्टी के लिए निरंतर काम करता रहूँगा। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम चुनावों में पार्टी मुझे कोई जिम्मेदारी देती है तो मुझे मंजूर है। उन्होंने केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के मंत्री राजेश नागर की जमकर तारीफ की और कहा कि फरीदाबाद में हमारे नेता जमकर विकास कार्य करवा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: