इसके अलावा कबड्डी खेल (महिला एवं पुरूष) का आयोजन 03 जनवरी से 08 जनवरी 2025 तक त्यागराज स्टेडियम आईएनए नई दिल्ली व टेबल टेनिस खेल (महिला एवं पुरूष) का आयोजन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक त्यागराज स्टेडियम आईएनए नई दिल्ली में करवाया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले बैडमिन्टन खिलाडियों के लिए 13 दिसंबर को पंचकुला में, किक्रेट के लिए 24 दिसंबर को करनाल में, बास्केटबाल के लिए 24 दिसंबर को पंचकुला में, कबड्डी खेल के लिए 19 दिसंबर को रोहतक में तथा टेबल टैनिस के लिए 09 दिसंबर को करनाल में चयन किया जाएगा।
जिला पलवल के सभी विभागों में कार्यरत इच्छुक अधिकारी/कर्मचारी इस चयन स्पर्धा मे प्रात: 10 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारियों/कर्मचारियो को अपने विभाग से यह प्रमाण पत्र देना होगा कि वे अमुक विभाग/कार्यालय के अधिकारी अथवा कर्मचारी हैं तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने व वापिस आने का किराया संबंधित विभाग/खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा। इस चयन स्पर्धा मे भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टी.ए./डी.ए. अपने विभाग से लेंगे।
केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड नई दिल्ली के आदेश अनुसार विभिन्न कैटेगरी के कर्मचारी एआईसीएस के लिए पात्र नहीं हैं, जिनमें रक्षा सेवाओं/अर्धसैनिक संगठन/केंद्रीय पुलिस संगठन, पुलिस, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनएसजी आदि में वर्दीधारी कार्मिक और स्वायत्त निकायों, उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी, भले ही वे प्रशासनिक रूप से केंद्रीय मंत्री द्वारा नियंत्रित हों तथा आकस्मिक, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी व कार्यालयों में अस्थाई ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी एवं नवनियुक्त कर्मचारी जिसने नियमित प्रतिष्ठान, सेवा में 6 महीने से कम समय बिताया हो को शामिल किया गया है। हरियाणा सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायतें सिविल सर्विस की वैबसाईट http//dopt.gov.in से प्राप्त की जा सकती हैं।
Post A Comment:
0 comments: