Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के एक बड़े वकील ने बीजेपी MP कंगना रनौत को कहा मूर्ख महिला, पुरुषों से मांगे माफी

Adv-Rajesh-Khtana-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

नई दील्ली / फरीदाबाद - उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या की और उन्होंने एक बड़ा वीडियो बना , कई पन्नों का सुसाइड नोट लिख अपनी पत्नी, एक महिला जज के बारे में बहुत कुछ कहा, अतुल का वीडियो और सुसाइड नोट पूरे देश में वायरल हुआ और अधिकतर लोग अतुल से सहानुभूति रख रहे हैं और उनकी आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।  उधर बेंगलुरु पुलिस भी जौनपुर पहुँच गई है। 

इस मामले में आज भाजपा की सांसद कंगना रानौत ने संसद के बाहर मीडिया को एक बयान दिया और कहा कि पति-पत्नी के रिश्ते में 99% गलतियां पुरुषों की होती हैं. इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं, अब सोशल मीडिया पर भाजपा की सांसद का बयान भी पूरे देश में वायरल हो रहा है।  भाजपा सांसद कंगना के इस बयान के बारे में मैंने फरीदाबाद के जाने माने वकील राजेश खटाना से बात की जो अपराध के साथ -साथ ऐसे केस ज्यादा लड़ते हैं और चैंबर नंबर 398 में महिलाओं का तांता लगा रहता है। 

एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि भाजपा की सांसद को कुछ नहीं पता , वो आये दिन बकवास करती रहतीं हैं।  वकील खटाना खटाना ने कहा कि एक पुरुष पूरे परिवार की हिफाजत करता है और बिना किसी बड़ी बात के वो आत्महत्या नहीं कर सकता? मेरे पास एक दो नहीं हजारों ऐसे केस आये हैं जिनमे पति अपनी पत्नी से किसी भी हालत में समझौता चाहता है लेकिन पत्नी ऐसा नहीं चाहती। मोटा गुजारा भत्ता लेने का हर प्रयास करती है। 

वकील राजेश खटाना ने कहा कि भाजपा की सांसद कंगना का यह कहना कि पति -पत्नी के रिश्ते में  99% गलतियां पुरुषों की होती हैं यह पूरी तरह से गलत है , कंगना रानौत को गलत बयानबाजी के लिए देश के पुरुषों से माफी मांगनी चाहिए। वकील खटाना ने कहा कि जबसे से वो सांसद बनीं हैं आये दिन बकलोली कर रहीं हैं।  बकलोली को मूर्खता कहा जाता है, वकील खटाना का कहना है अगले चुनाव में उनका वही हाल होगा जो 2019 में   भोपाल की सांसद का हाल 2024 में हुआ था। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: