फरीदाबाद - हरियाणा में भाजपा सदस्य्ता अभियान का आज अंतिम दिन है और हाल में फरीदाबाद में एक बैठक में शहर के दिग्गज भाजपा नेताओं कहा था कि जल्द होने वाले नगर निगम चुनावों में भाजपा की टिकट मांगने वालों को कम से कम दो हजार सदस्य बनाने पड़ेंगे। उस दिन से भाजपा के पार्षद पद के सैकड़ों संभावित उम्मीदवार सदस्य बनाने में जुट गए और अब जानकारी मिल रही है युवा भाजपा नेता प्रवीण चंदीला ने तो लट्ठ ही गाड़ दिया और दो हजार नहीं 10 हजार से ज्यादा सदस्य बनाकर शहर के बड़े भाजपा नेताओं को चौंका दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रवीण चंदीला नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 38 से टिकट मांग रहे हैं और लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत दिखा चुके हैं जिनका दावा है कि इस वार्ड क्षेत्र में दोनों चुनावों में भाजपा को एकतरफा वोट मिली थी।
10 हजार से ज्यादा सदस्य बना प्रवीण चंदीला मोदी मित्र कैंप में शामिल हो गए हैं और बड़ी बात तो ये हैं कि हरियाणा के तमाम विधायक भी इस कैंप तक नहीं पहुँच पाए हैं यानी 10 हजार सदस्य नहीं बना पाए हैं। कहा जा रहा है कि निगम चुनावों के लिए अब वार्ड नंबर 38 से भाजपा की टिकट तय मानी जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: