नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व महासचिव मांगेराम तिगरा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पालिकाओं की सीमा क्षेत्र मैं सम्मिलित किए गए गांव में कार्यरत ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरो को ग्रामीण चौकीदारों व ग्रामीण सफाई कर्मियों की तर्ज पर ही संबंधित पालिकाओं में समायोजित करने, पालिकाओं में नियमित सफाई कर्मचारी और सीवर मेंनो की भर्ती के लिए 20 दिसम्बर 2023 को गठित चयन समिति में उपायुक्त के स्थान पर नगर निगम आयुक्त व नगर परिषद/ नगर पालिका के मामलों में जिला नगर आयुक्त को अध्यक्ष बनाया गया है इस कमेटी से अतिरिक्त उपयुक्त के स्थान पर पालिकाओं के उच्च अधिकारियों को सदस्य नामित करने का भी निर्णय लिया है, और सरकार ने चयन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने बारे भी निर्देश जारी किए हैं, सफाई दरोगाओं को सफाई कार्य हेतु निजी तौर पर पेट्रोल एवं मोबाइल पर किए जाने वाले खर्च के एवज में राशि निर्धारित करने, पालिका रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारी एवं सीवर मेंनों को वर्दी व जूते को उपलब्ध करवाने के स्थान पर राशि निर्धारित करके हर माह वेतन के साथ देने, माली, बेलदार मेंशन आदि पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को भी सफाई एवं सीवर मैन कर्मचारियों की भांति तेल साबुन देने की मांग मांग ली है। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा ने सरकार को पत्र लिखकर मानी गई मांगो के पत्र तुरंत प्रभाव से जारी करने की मांग की है।
शास्त्री व तिगरा ने बताया कि बैठक में सरकार ने पालिकाओं परिषदों व नगर निगमो में पालिका रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारी को समान काम समान वेतन देने नगर निगम गुरुग्राम के 26 सफाई कर्मचारी नेताओं को बर्खास्त की तिथि से वेतन देने, छटनी ग्रस्त 3480 कर्मचारियों को न्याय दिलवाने, 27 जुलाई 2023 को नो वर्क नो पे के पत्र को वापस लेने तथा सफाई मित्र इन स्वच्छता पोर्टल का जारी किये गये पत्र मैं संशोधन करने बारे तुरंत कार्यवाही प्रस्तुत करने का सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को आदेश जारी किये हैं।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व महासचिव मांगेराम तिगरा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से एक भी सफाई कर्मचारी व सीवर मैनो को सरकार ने न तो नियमित किया गया है, और न ही नियमित भर्ती की गई है, वैसे तो भाजपा सरकार ने 2022 8 फरवरी को सफाई कर्मचारी व सीवर मैन के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वर्षों से लगे अनुबंधित कर्मचारियों को पक्का करने का पत्र जारी किया था लेकिन आज तक एक भी सफाई व सीवर कर्मचारी पक्का नही किया इसको सफाई कर्मचारियों का दुर्भाग्य कहे या सरकार की असफलता नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के संघर्षों के दबाव में सरकार ने इस पत्र मैं दो बार संशोधन भी किया है, लेकिन एक भी सफाई कर्मचारी को इसका लाभ आज तक नहीं मिल पाया है, इस कारण सरकार के खिलाफ प्रदेश के सफाई व सीवर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है।
बीते कल जींद में संपन्न हुए भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सफाई कर्मचारियों की वेतन में बढ़ोतरी करने का निर्णय भी स्पष्ट नहीं है, शास्त्री ने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारी परिवारों को सफाई का ठेका देने का झूठा दिलासा देना बंद कर सफाई व सीवर के कार्य मे ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त करे और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का एक मुस्त कानून बनाए ताकि समाज में सबसे गरीब शोषित पीड़ित वंचित समाज के लोगों का जीवन बेहतर बन सके।
Post A Comment:
0 comments: