Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एकजुटता और शिक्षा ही समाज की उन्नति का रास्ता खोलते हैं : योगी तेजपाल सिंह

bjp-leader-yogi-tejpal-singh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

bjp-leader-yogi-tejpal-singh

फरीदाबाद। शिक्षा और संगठन समाज की सबसे बड़ी ताकत है। शिक्षित और संगठित हुए बिना हम अपने अधिकारों की प्राप्ति नहीं कर सकते। यह बात अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि सहारनपुर में उपाध्याय समाज जागृति सभा द्वारा आयोजित समाज स्वाभिमान सम्मेलन समारोह में कही। समारोह में सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर योगी तेजपाल सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।

योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति के लिए युवाओं का शिक्षित होना, अच्छा रोजगार और मजबूत राजनैतिक पकड़ बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि एकजुटता के अभाव में उनका समाज काफी पिछड़ गया था लेकिन अब जागरूकता बढ़ रही है। आने वाला समय योगी समाज के लिए और बेहतर होगा। 

तेजपाल सिंह ने बताया कि समारोह में समाज के लिए संघर्ष कर रहे बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। समाज का नाम ऊंचा करने वाले युवाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हजारों महिलाओं को सिलाई मशीन देकर हौसला अफजाई की गई। वहीं मौके पर ही एक होनहार युवक का मोटर बाइक देकर सम्मानित किया गया।

योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि योगी नाथ उपाध्याय समाज समय-समय पर अपने समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मदद करता रहा है और इस तरह के समारोह आगे भी होते रहेंगे।

इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष राम बीर भट्टी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रामनिवास राठी, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष नत्थीराम करहाना, उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता योगी प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय सलाहकार विनय नाथ उपाध्याय, राजकुमार, प्रेम ओली, उमेद शास्त्री, मदन ओली, ललित उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष चमन उपाध्याय, उपाध्यक्ष बिल्लु प्रधान, नकुल उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय जानी, संगठन मंत्री संजय उपाध्याय, सोहन लाल, विनोद उपाध्याय, नीटू उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, रामकिशन उपाध्याय, डिम्पल जोगी, काली चरण, सुरेन्द्र पटवारी, आशीष अमरोहा, रक्षपाल, पवन, विनोद, मोहित उपाध्याय, कृष्ण पाल दरोगा, सतीश दरोगा, के पी भट्टी, नेत्र पाल आर्य, विवेक उपाध्याय व अन्य मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: