Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लोकसभा, विधानसभा चुनावों में दम दिखाने के बाद BJP नेता प्रवीण चंदीला ने वार्ड -38 से ठोंकी दमदार दावेदारी

MCF-Election-Latest-Update- Praveen-Chandila-ward-38-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़ /फरीदाबाद - पानीपत, करनाल, रोहतक यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद मानेसर और हिसार में जल्द नगर निगम चुनाव हो सकते हैं और हरियाणा सरकार इसके लिए ख़ास तैयारियों में जुटी है।  सूत्रों द्वारा जो जानकारियां मिल रहीं हैं उसके मुताबिक़ भाजपा  उन पार्षदों की सूची बनाने में भी जुटी है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम किया था।  सूत्रों के मुताबिक पार्टी ऐसे पार्षदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दे सकती है।  केंद्रीय नेतृत्व से भी इसके लिए मंजूरी भी मिल चुकी है।  हाल में सीएम नायाब सैनी पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं से मिले थे जिनमे इन चुनावों को जल्द करवाने की बात भी हुई थी। दीवाली पर पहली बार उन तमाम शहरों के चौक -चौराहों को सजाया गया जहाँ निगम होने वाले हैं। 

अब फरीदाबाद की बात करते हैं जहां लगभग तीन साल से निगम चुनाव लटके पड़े हैं और लोकसभा और हाल के विधानसभा चुनावों में फिर भाजपा ने बाजी मार ली।  अब ऐसे में भाजपा को उम्मीद है कि निगम चुनावों में भी एकतरफा पार्टी के उम्मीदवारों की जीत होगी। शायद यही कारण है कि शहर में अधिकतर होर्डिंग्स भाजपा के संभावित उम्मीदवारों के दिख रहे हैं और एक -एक वार्ड से 10 -20 नेता तक भाजपा की टिकट पर निगम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हाँ ये भी सत्य है कि इनमे से तमाम नेता ऐसे नेताओं के होर्डिंग्स खम्भों पर टंगे हैं जो लोकसभा चुनावों में किसी और के साथ थे और विधानसभा चुनावों में किसी और के साथ और अब वरिष्ठ भाजपा नेता बन गए हैं। जिले में केंद्रीय मंत्री के साथ इस बार हरियाणा सरकार में भी दो नेता मंत्री बने हैं और ये वरिष्ठ भाजपा नेता उनके घरों -दफ्तरों पर भी देखने को मिल सकते हैं।  जब 48 डिग्री तापमान में में भाजपा लोकसभा लड़ रही थी तब ये वरिष्ठ भाजपा नेता कहाँ थे कोई पता नहीं। 

हाल में नगर पार आना जाना हुआ तो उधर भी तमाम ऐसे वरिष्ठ भाजपा नेता दिखे जिन्हे उनके पड़ोसी भी नहीं जानते हैं कि ये भाजपा नेता कब से हो गए और वो भी वरिष्ठ भाजपा नेता? नहर पार गांव बड़ौली के आस पास का एरिया अब वार्ड नंबर 38 पड़ता है जहां युवा भाजपा नेता प्रवीण चंदीला के तमाम होर्डिंग्स दिखे लेकिन उन्हें होर्डिंग्स पर वरिष्ठ भाजपा नेता लिखा नहीं दिखा , उन्हें होर्डिंग्स पर जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा लिखा दिखा। प्रवीण चंदीला से मैंने बात की तो उन्होंने बताया कि मैं भाजपा का सिपाही हूँ और लोकसभा चुनावों के लगभग ढाई महीने के प्रचार के दौरान शायद ही किसी रात 4 घंटे से ज्यादा सो सका क्यू कि सुबह से रात्रि तक मैं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ रहता था।  मुझे उस दिन अच्छी नींद आई जिस दिन उन्हें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीत मिली।  


प्रवीण चंदीला ने कई तस्वीरें भी मेरे पास सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा जो आप यहां देख रहे हैं।  


उन्होंने कहा कि जिले में कई पार्टियां हैं और इन पार्टियों के जिला स्तर पर हुई बैठकों में 200 लोग भी नहीं पहुँचते जबकि भाजपा की तमाम रैलियों में मेरे एक बुलावे पर क्षेत्र से पांच सौ से दो हजार लोग पहुँच जाते हैं क्यू कि जनता के बीच रहता हूँ, उन्होंने पीएम मोदी की गदपुरी रैली और फरीदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह की रैली में उनके द्वारा ली जाई गई भीड़ के कई वीडियो दिखाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान मैंने अपने गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में एक बड़ी रैली की जिसमे पांच हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे और उस समय फरीदाबाद में भीषण गर्मी पड़ रही थी।  तापमान 48 डिग्री के आसपास था।  लिंक पर आप देख सकते हैं। 

https://www.facebook.com/watch/live/?ref=search&v=815519007302293

प्रवीण चंदीला ने बताया कि विधानसभा चुनावों में भी मैंने भाजपा के लिए अपनी तरह से पूरा योगदान दिया और राजेश नागर जी फिर तिगांव के विधायक बने और अब हरियाणा सरकार में मंत्री हैं। 

उन्होंन कहा कि मुझे भरोषा है कि वार्ड -नंबर 38 से पार्टी मुझे निगम चुनाव का टिकट देगी और मेरा पार्टी से वादा है कि इस वार्ड की सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालूँगा।  उन्होंने कहा कि मुझे केंद्रीय राज्य मंत्री और हरियाणा के मंत्री राजेश नागर पर पूरा भरोषा है। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: