जहां बांके बिहारी के जयकारों की गूंज के साथ लोगों ने भगवान गोवर्धन की पूजा कर मनोकामना मांगी। जगह-जगह अन्नकूट के भंडारों का आयोजन किया गया। इसमें कढ़ी, बाजरा, पूड़ी व सभी प्रकार की हरी सब्जियों को मिलाकर प्रसाद बनाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व धार्मिक महत्ता के साथ ही हमारी संस्कृति और परंपराओं का भी प्रतीक है। गोवर्धन पूजा का आयोजन भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के सम्मान में किया जाता है, जो हमें सिखाता है कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और श्रद्धा होनी चाहिए। हमें गोवर्धन गिरिराज पूजन से प्रेरणा लेकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए संवेदनशील होना चाहिए।
इस मौके पर दामोदर शर्मा, शिव दत्त, मोहर पाल, रमेश पांडेय, समय सिंह, हरपाल चौधरी, चौधरी गजेंद्र, रमेश चौधरी, अशोक शर्मा, विकाश शर्मा, योगेश, रामबीर मास्टर, जवाहर लाल, महेश शर्मा , लाला भजन लाल व अन्य साथी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: