Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CM फ्लाइंग फरीदाबाद द्वारा जिला पलवल में अवैध युमना रेती के स्टॉक करने वालों पर कराई गई कार्यवाही

DSP-Rajdeep-More-Chief-Minister-Flying-Squad-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DSP-Rajdeep-More-Chief-Minister-Flying-Squad-Faridabad

आज दिनांक 08.11.2024 को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिला पलवल के गांव सुल्तानपुर थाना चांदहट में कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से यमुना रेती का स्टॉक किया हुआ है। जिसे चोरी छिपे स्थानीय मार्केट में बेचा जाता है जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

इस सम्बंध में कार्यवाही कराने के लिए राजदीप मोर DSP मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में जगदीश निरीक्षक, सतबीर सिंह व महेन्द्र सब इंस्पेक्टर, ASI शिव कुमार व प्रभु दयाल द्वारा श्रीमती निर्मला खनन निरीक्षक,  चन्द्रशेखर लेखाकार खनन विभाग फरीदाबाद, डोर सिंह हल्का पटवारी व स्थानीय पुलिस थाना चांदहट के सब इंस्पेक्टर सुदीप के साथ गांव सुल्तानपुर में बनाये हुए अवैध स्टॉक का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान गांव सुल्तानपुर से यमुना घाट की तरफ जाने वाले रास्ते पर 3 अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से यमुना रेती का स्टॉक करना पाया गया। हल्का पटवारी द्वारा मौका पर राजस्व रिकार्ड अनुसार रिपोर्ट पेश की गई। इस सम्बंध में खनन निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि तीनों स्टॉक पर करीब 300/400 मेट्रिक टन यमुना रेती का अवैध स्टॉक किया हुआ है। अवैध स्टॉक करने पर जमीन मालिकान व स्टॉक करने वालो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना इन्फोर्समेंट जिला पलवल में अभियोग अंकित कराने की कार्यवाही की जा रही हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: