Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आगामी 26 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा संविधान दिवस : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 23 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा देश के लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए 26 नवंबर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संवैधानिक मूल्यों की जानकारी देश के हर नागरिक को हो इसके लिए संविधान दिवस के अंतर्गत जिला फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला मुख्यालय पर स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार, 26 नवंबर को संविधान दिवस थीम के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को संविधान दिवस के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने प्रदेश भर के उपायुक्त व विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए रूपरेखा साझा की।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इसी दिन देश ने संविधान को स्वीकार किया था जिसके चलते सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को फैसला लेते हुए हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल पाठ भी किया जाएगा। 

गौरतलब है कि भारतीय संविधान कई सिद्धांतों और दृष्टांतों को समेटे है, जिनके आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा निर्देश, कानून आदि तय किए गए हैं। डीसी ने कहा कि सामाजिक सहभागिता के साथ मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन करते हुए भारत सरकार की ओर से दी गई वेबसाइट mybharat.gov.in पर फ़ोटो अपलोड भी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन करवाना है।

यह रहे मौजूद :

इन अवसर पर नगर निगम आयुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, जिला परिषद सीईओ सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज व सीटीएम अंकित कुमार मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: