पलवल, 22 नवंबर।जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने बताया कि इसी कड़ी में विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरुस्कार देने के लिए 2 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे हैं। ये पुरुस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली व महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार में 5 लाख रूपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शॉल शामिल है। उन्होंने बताया कि आवेदक का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए कम करती हो।
नामांकन करने के दौरान नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए। पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पलवल कार्यालय कमरा नंबर 110-11 प्रथम तल सचिवालय कुश्लिपुर में 2 दिसंबर 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर विभाग द्वारा निर्धारित प्रफॉर्मा अनुसार आवेदन करें। आवेदन के नियम विभाग की वेबसाइट https://wcdhry.gov.in/ पर उपलब्ध है।
Post A Comment:
0 comments: