उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खनन कार्य विभागीय प्रावधानों के अनुसार ही हो। रोस्टर बनाकर जिला में खनन से संबंधित गतिविधियां की नियमित जांच करें। जिला खनन टास्क फोर्स को निर्देश दिए कि जिला में किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। उन्होंने अवैध खनन पर चालान काटने और कार्रवाई करने के के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए। बैठक में जिला खनन अधिकारी कमलेश बिदलान डीआई पुलिस मलखान सिंह, डीडीपीओ उपमा, वन विभाग से भारत उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: