उन्होंने कहा कि अधिकारी जलभराव वाले क्षेत्रों में से पानी की निकासी के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाएं ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रपोजल तैयार करें। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई बरसात के कारण उपमंडल हथीन के कई गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
इससे पहले उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने मंडकोला स्थित विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जल निकासी बारे विस्तार से चर्चा की और जल भराव की समस्या का प्रॉपर तरीके से समाधान करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी जल भराव से संबंधित समस्या के समाधान के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान हो सके। इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से जल निकासी के लिए सुझाव भी लिए। ग्रीमीणों ने उपायुक्त को अपने विभिन्न प्रकार के सुझाव देते हुए इस कार्य के लिए किसी विशेषज्ञों की सलाह लेने का भी सुझाव दिया ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके और ग्रामीणों व किसानों को समस्या से छुटकारा मिल सके।
सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि खेतों में जलभराव होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पंप सेट चलवाकर भी खेतों से पानी की निकासी करवाई जा रही है। भविष्य में किसानों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी जिला प्रशासन कार्य कर रहा है।
निरीक्षण के दौरान गांवों के सरपंचों व ग्रामीणों ने डीसी को जलभराव व अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। डीसी ने ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ट्यूबवैल पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित अवैध ट्यूबवैल कनेक्शन कटवाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान होडल के विधायक हरिंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, मनोज रावत, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, रश्मि सहरावत, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह, बीडीपीओ नरेश कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित कुमार, सिंचाई विभाग के मकैनिकल अनुभाग के कार्यकारी अभियंता हितेश धारीवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता, गांवों के पंच-सरपंच सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: