पलवल, 08 नवंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद पलवल द्वारा आगामी 11 नवंबर 2024 को प्रात: 10 बजे पलवल के सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में बाल दिवस पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में प्रदेश के युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि गत 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर 2024 तक जिला स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बच्चों से आह्वïान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेवें।
Post A Comment:
0 comments: