Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ADC ने यमुना नदी पर बनाए जा रहे पुल का निरीक्षण कर कार्य का लिया जायजा

ADC-Harish-Kumar-Vashishth-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-Harish-Kumar-Vashishth-Palwal

होडल (पलवल), 07 नवंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार सायं हसनपुर क्षेत्र में यमुना नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया तथा हरियाणा प्रदेश की सीमा में पुल के आगे बनाई जाने वाली सडक़ के लिए जमीन अधिग्रहण किए जाने के कार्य का मौके पर जाकर जायजा लिया। 

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि यमुना पर पुल बनने से आमजन को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होनें कहा कि इस पुल के बनने से हरियाणा-उत्तर प्रदेश लगते क्षेत्र में आवागमन और अधिक सुगम होगा दोनो प्रदेशों की कनैक्टिविटी बढ़ेगी।

 उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए आसपास के ग्रामीणों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि यमुना पुल के निर्माण के लिए हरियाणा प्रदेश की सीमा में बनाई जाने वाली सडक़ के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। 

इसके लिए जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया में किसान अपना सहयोग कर सडक़ के रास्ते में आने वाली जमीन को सरकार को देने के लिए अपनी सहमती दें, ताकि यमुना पुल की सडक़ निर्माण कार्य की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। इसके लिए किसानों को आगे आकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि यमुना पर पुल बनाने के लिए किसानों की जमीन अधिकृत करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हसनपुर क्षेत्र में यमुना नदी पर बनने वाले नवनिर्मित पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉर्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि इस पुल की लंबाई लगभग 540 मीटर तथा चौड़ाई लगभग 7.5 मीटर होगी। इसके दोनों ओर डेढ़ मीटर के फुटपाथ बनाए जाएंगे।

इस अवसर पर होडल के विधायक हरिंद्र सिंह, बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव सहित किसान व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: