Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सैनी साहब ने अपना वादा निभाया, भंडारा कर मैंने भी अपना वादा पूरा किया - जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

naveen-jaihind-rohtak-haryana

जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तंबू में रविवार को उनका आभार जताने सैकड़ों नवनियुक्त पटवारी, पंचायत सेक्रेटरी, क्लर्क, कांस्टेबल सहित सैकड़ों युवा पहुँचे। हरियाणा में सरकार द्वारा 25000 हजार बेरोजगारों की नौकरियों का 17 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया गया  जयहिंद ने मुख्यमंत्री सैनी साहब जी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया |

जयहिंद ने अपने वादे पूरा करते हुए रविवार को रोहतक तंबू में भंडारे के आयोजन किया जिसमे भर्ती हुए युवा पहुंचे और जयहिंद का आभार जताया  जयहिंद ने दोहराते हुए बताया की जब हम सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले थे तो उन्होंने 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग देने का वादा किया था अब 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग पर हमने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम सैनी के नाम जो भंडारा बोल रखा है हम आपने वादे पर अटल है अपने वादे अनुसार आज हमने 25 हजार बेरोजगारों के परिणाम जारी होने पर भंडारे का आयोजन किया है |

जयहिंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करेंगे तो उनकी बढ़ाई करेंगे अगर सरकार की नीतियों से जनता परेशान होगी तो जयहिंद फिर सड़क पर लड़ाई को तैयार है।

हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी और एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह का धन्यवाद करते है कि उन्होंने प्रदेश के युवाओं के संघर्ष पर रिजल्ट जारी कर दिया।

जयहिंद के तंबू में एक बार फिर परेशान जनता का ताँता लगना शुरू हो गया -

पिछले छह महीने से वेटिंग लिस्ट का इंतज़ार कर रहे ग्रुप डी के अभ्यार्थी भी अपनी समस्या लेकर नवीन जयहिंद के पास पहुँचे।

बेरोज़गारों ने जयहिंद को बताया कि मार्च में ग्रुप डी का रिजल्ट आया था । उसके बाद अब जब ग्रुप सी का रिजल्ट आया तो ग्रुप डी में लगे हज़ारों युवाओं ने इस नौकरी से रिजाइन दे दिया । ऐसे में ग्रुप डी में फिर से लगभग 10 हज़ार पद ख़ाली हो गये है । ऐसे में  आयोग इन पदों का वेटिंग रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करे ताकि हर ज़रूरतमंद को नौकरी मिल सके। उनके घर में भी घी के दीये जल सके। वे हर तरीक़े से बेरोज़गारों के साथ है। ओर उनकी आगे भी समस्या उठाते रहेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: