Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अभिषेक ने जज की परीक्षा पास कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया : सुमित गौड़

congress-leader-sumit-gaur
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद। फरीदाबाद के गांव अनंगपुर निवासी अभिषेक भड़ाना द्वारा हरियाणा सिविल सेवा न्यायिक परीक्षा (जज) उत्तीर्ण करने पर आज जिले के कांग्रेसियों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मुख्य रुप से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, श्याम नेताजी बड़ौली मौजूद रहे। 

इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने अभिषेक भड़ाना को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि अभिषेक भड़ाना ने अपनी उपलब्धि से न केवल गांव अनंगपुर बल्कि फरीदाबाद का नाम पूरे देशभर में रोशन करने का काम किया है। 

अभिषेक ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि अगर मेहनत की जाए तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अनंगपुर के स्कूल में पढ़े अभिषेक ने दिल्ली से ग्रेएजुशन और लॉ की पढ़ाई की और उसके बाद एक बार यूपी में हरियाणा सिविल सेवा न्यायिक परीक्षा दी, लेकिन वहां उन्हें असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करके हरियाणा सिविल सेवा न्यायिक परीक्षा पहली बार में ही उत्तीर्ण करके सफलता हासिल की। सुमित गौड़, रिंकू चंदीला, श्याम नेताजी आदि ने उनके दादा चौ. अतर सिंह भड़ाना, पिता सुंदर सिंह भड़ाना, चाचा नरेश भड़ाना आदि से आर्शीवाद लेते हुए अभिषेक की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

कांग्रेसी नेताओं ने जज बनी बेटी बिपाशा खटाना का किया स्वागत


फरीदाबाद। हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विसेज एग्जाम क्लीयर करके जज बनने वाली बिपाशा खटाना का आज ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर स्थित उनके निवास पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला ने शॉल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से श्याम नेताजी, चरण सिंह अधाना, राज सिंह खटाना, सरपंच पंडित दयाचंद, गोपाल, सतपाल, युवा समाजसेवी राहुल यादव मौजूद रहे। इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे निकलकर देश का नाम रोशन कर रही है। हमें भी इस बेटी पर गर्व है जिसकी दिन रात की मेहनत सफल हुई है और इसने अपने माता पिता के साथ गांव का नाम भी रोशन किश है। 

सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला ने कहा कि बिपाशा खटाना ने गुर्जर समाज का सिर गर्व से ऊचां किया है। सभी बेटियों के लिए बिपाशा एक मिसाल है जिससे प्रेरणा लेकर वह भी अपने अपने क्षेत्र में लगातार नाम कमा सकती है। उन्होंने कहा कि परिश्रम से ही विशेष स्थान प्राप्त किया जाता है एवं परिश्रम करने वाले हमेशा विशेष पथ पर अग्रसर होते हैं एवं सफलता अर्जित करते हैं। उन्होंने बिपाशा खटाना के परिजनों को भी इस उपलब्धि पर विशेष तौर पर बधाई दी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: