Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

धनेश की जीत से पंजाबी समाज को मिलेगी सरकार में हिस्सेदारी : कृष्णपाल गुर्जर

Union-Minister-of-State-for-Cooperation-Krishan-Pal-Gurjar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Union-Minister-of-State-for-Cooperation-Krishan-Pal-Gurjar

फरीदाबाद। बडखल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के संयोजन में पंजाबी बाहुल्य इलाके एक, दो, तीन, चार व पांच नंबर में विशाल पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, निवतमान महापौर सुमन बाला एवं समूचे बडखल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया और लोगों से धनेश अदलक्खा को जिताने की अपील की। यह पदयात्रा प्रदीप फर्नीचर आर्य समाज रोड से शुरू होकर कल्याण सिंह चौक से सिंह सभा गुरुद्वारा होते हुए मिलाप दवाखाना चौक तक संपन्न हुई। 

इस दौरान जगह-जगह लोगों ने एकजुटता के साथ पदयात्रा का स्वागत किया और भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया। पदयात्रा के समापन पर मिलाप चौक पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने पंजाबी समाज को दीपचंद भाटिया से लेकर कुंदनलाल भाटिया व सीमा त्रिखा जैसे सरीखे नेता दिए। उन्होंने कहा कि वह जातिवाद की नहीं बल्कि हिस्सेदारी की बात करते है। 

जब फरीदाबाद में तीन विधानसभा थी, तब पंजाबी समाज को एक सीट मिलती थी, लेकिन 2009 से 2024 तक कांग्रेस ने फरीदाबाद में पंजाबी समाज को एक भी सीट नहीं दी। पंजाबी समाज के वोट चाहिए, लेकिन हिस्सेदारी नहीं देनी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में ढाई लाख पंजाबी समाज के मतदाता है क्या इन्हें राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिलनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि बात धनेश अदलक्खा या कृष्णपाल गुर्जर की नहीं आपकी एकता की है इसलिए छोटे मसले में पडक़र अपनी हिस्सेदारी मत खो देना क्योंकि अगर इस बार अपनी एकजुटता नहीं दिखाई तो अगली बार भाजपा नेतृत्व भी यहां से किसी दूसरे समाज को टिकट देने के लिए विचार करेगा। इसलिए आपको यहां से धनेश अदलक्खा को जिताकर कांग्रेस को सोचने के लिए मजबूर करना है कि अगली बार वह भी यहां से पंजाबी उम्मीदवार उतारे। 

इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने भी अपने संबोधन में धनेश अदलक्खा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यह बाहरी व्यक्ति नहीं है बल्कि मेरे घर के पीछे ही इनका घर है, जब आपने मुझे मेरे पिता स्व. कुंदनलाल भाटिया को एक बार और मुझे दो-दो बार विधायक बनाया है तो इस बार धनेश को विधायक बना दो, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। 

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि मैंने तो हमेशा ही लोगों की सेवा की है, अब विधानसभा की जिम्मेवारी मिली है, आपको विश्वास दिलाता हूं कि विधायक नहीं बल्कि सेवक बनकर आपकी सेवा करूंगा और बडखल क्षेत्र से सभी समस्याएं समाप्त कर दूंगा। इस अवसर पर राधेश्याम भाटिया, पप्पू नागपाल, दिनेश भाटिया पार्षद, रोहित भाटिया, मनोज नासवा, राम जुनेजा, संदीप कौर, अमित आहुजा, रोहित भाटिया, गायत्री देवी, इस्लाम जी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: