उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में फारूख अब्दुल्ला से गठबंधन करके उन्होंने साबित कर दिया कि वह कितने बड़े देश हितैषी है। गुर्जर बीती रात तीन नंबर जी ब्लाक में युवा भाजपा नेता साहिल अरोड़ा द्वारा बडखल से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जनसभा पहुंचने पर कृष्णपाल गुर्जर और धनेश अदलक्खा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने कांग्रेस को पंजाबी विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात करती है कि जितनी जिसकी संख्या , उतनी उसकी हिस्सेदारी की बात करती है, जबकि दूसरी तरफ छह विधानसभाओं में से एक भी सीट पर पंजाबी उम्मीदवार को टिकट नहीं दी। उन्होंने कहा कि धनेश अदलक्खा आप में से ही एक है, पार्टी ने इन पर विश्वास जताया है, इसलिए अपने समाज को मजबूत बनाने के लिए आप इसे विजयी बनाने का काम करे।
उन्होंने कहा कि अगर आपने इस बार इन्हे अपना नुमाइंदा नहीं चुना तो अगली बार भाजपा भी किसी अन्य समाज का उम्मीदवार चुनाव में उतारने को मजबूर होगी इसलिए आने वाले भविष्य में आपकी सत्ता में हिस्सेदारी हो, आपका नुमाइंदा हो, आपको धनेश को एकजुट होकर भारी मतों से जिताना है।
गुर्जर ने अपील करते हुए कहा कि एक, दो, तीन, चार व पांच नंबर से आप 70 प्रतिशत कमल का बटन दबा देना, आगे जिताकर लाने की जिम्मेवारी मेरी होगी और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि धनेश एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा करेगा।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने जनसभा में सभी का आभार जताते हुए कहा कि मेरे राजनैतिक गुरु केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिस प्रकार से मुझे आर्शीवाद प्रदान कर रहे है, उससे उनके हौंसले बुलंद है और वह लोगों से यह अपील करते है कि आप पांच अक्टूबर को मुझे भारी मतों से विजयी बना दे, मैं अपने गुरु कृष्णपाल जी के साथ मिलकर बडखल क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करूंगा। इस मौके पर निवर्तमान महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मबीर भड़ाना, राकेश धुन्ना, प्रवीण चौधरी, संदीप कौर, राधेश्याम भाटिया, ओमप्रकाश ढींगड़ा, सतनाम मंगल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: