Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

तिगांव क्षेत्र की 36 बिरादरी एकजुट होकर लड़ रही मेरा चुनाव : ललित नागर

Tigaon-Assembly-Independent-Candidate-Lalit-Nagar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने कहा है कि वीरों की धरती तिगांव क्षेत्र उनका परिवार है, इस पावन धरा पर वह पैदा हुए, बुजुर्गाे की उंगली पकडक़र चलना सीखा और पिछले बीस सालों से एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। 

उम्मीद थी कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी और हम जीतकर उसमें तिगांव क्षेत्र की भागेदारी रखेगी और क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर कर लोगों की सेवा करेंगे, लेकिन नामांकन से एक दिन पहले कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी, वह हताश हो गए कुछ समझ नहीं आ रहा था, तभी मेरे बुजुर्गाे, मेरे नौजवान साथियों ने भारी तादाद में एकत्रित होकर मुझे हौंसला दिया और कहा कि कांग्रेस ने टिकट काट दी तो क्या हम आपको क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी की टिकट पर चुनाव मैदान में उतारेंगे और जनता ने मुझे अपना पंचायती उम्मीदवार चुन लिया और आज तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ही मेरा चुनाव लड़ रही है। 

उन्होंने कहा कि पिछले 25 दिनों के दौरान जो प्यार, सम्मान और आर्शीवाद मुझे क्षेत्र की जनता ने दिया है, मैं उसका ऋण कभी नहीं उतार सकता, लेकिन यह यकीन जरूर दिलाता हूं कि कभी आपके विश्वास को कभी नहीं तोडूंगा और हमेशा तिगांव की चौरासी का मान-सम्मान बढ़ाने का काम करूंगा। पंचायती उम्मीदवार ललित नागर बुधवार को तिगांव में आयोजित जनआर्शीवाद जनसभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। 

इससे पूर्व ललित नागर ने गांव फरीदपुर से तिगांव मुख्य बाजार में रोड शो करते हुए जनसभा स्थल तक पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने पुष्प वर्षा करके, ढोल नगाड़ों व डीजे के माध्यम से उनका स्वागत करते हुए एक स्वर में उनके समर्थन में हुंकार भरी। इस दौरान सर्व समाज की ओर से ललित नागर को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। 

लोगों के मिले अपार स्नेह व समर्थन से भावुक होते हुए ललित नागर ने कहा कि मैंने बीस सालों के दौरान तिगांव क्षेत्र की हर चौखट पर अपना शीश झुकाया है और सभी को मान-सम्मान दिया है, मैं जैसा भी हूं आपका बेटा, आपका भाई हूं और आज मैं आपके समक्ष झोली फैलाकर आपसे मतरुपी समर्थन मांग रहा हूं, जो प्यार और आर्शीवाद आपने मुझे इतने दिनों तक दिया है, बस दो-तीन दिन और इसे बरकरार रखे और पांच अक्टूबर को मेरे चुनाव चिन्ह ‘नारियल के चार पेड़’ बैलेट नंबर दस पर अधिक से अधिक वोट देकर मुझे जिताने का काम करे। 

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी रगों में भी तिगांव क्षेत्र की धरा का ही खून दौड़ रहा है, मैं ऐसे काम करूंगा, जिससे तिगांव की चौरासी का नाम पूरे हरियाणा में शिखर पर पहुंचे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: