Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में कल मनाया जाएगा नौवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

Ninth-National-Ayurveda-Day-tomorrow-in-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Ninth-National-Ayurveda-Day-tomorrow-in-Palwal

पलवल, 28 अक्तूबर। महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा पंचकुला के आदेशानुसार तथा उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा मंगलवार 29 अक्तूबर को पलवल के गांव अहरवां में नौवां राष्टï्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस का थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के सफल आयोजन के लिए डा. हमीदुल्लाह को नोडल अधिकारी व डा. सूरजभान को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आहार अपने आप में औषधि का कार्य करती है। 

प्रकृति ने मानव को आहार के रूप में जो वरदान दिया है उसका भली-भांति उपयोग कर मानव स्वस्थ रह सकता है तथा ऋतु अनुसार फल सब्जियों का सेवन करना चाहिए। भोजन ताजा तथा समय से खाना चाहिए। भोजन में खड़े मसाले जैसे धनिया, लहसुन, हल्दी, काली मिर्च सौंफ व जीरा का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्होंने लोगों से अपील की है कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं परामर्श लें। आयुष स्वास्थ्य कैंप में निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: