Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CM नायब सैनी ने निभाया वादा, बेरोज़गार भी निभायेंगे, कल है भंडारा - जयहिंद

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

रोहतक / हरियाणा में सरकार द्वारा 25000 हजार बेरोजगारों की नौकरियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है  जयहिंद ने मुख्यमंत्री सैनी साहब जी का आभार जताया | जयहिंद ने अपना वादा भी दोहराते हुए बताया की जब हम सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले थे तो उन्होंने 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग देने का वादा किया था अब 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग पर हमने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम सैनी के नाम जो भंडारा बोल रखा है हम आपने वादे पर अटल है अपने वादे अनुसार रविवार 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रोहतक तंबू में 25 हजार बेरोजगारों के परिणाम जारी होने पर भंडारा करवाएंगे |

जयहिंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करेंगे तो उनकी बढ़ाई करेंगे अगर सरकार की नीतियों से जनता परेशान होगी तो जयहिंद फिर सड़क पर लड़ाई को तैयार है।

जयहिंद ने वही युवाओं के लिए भी कहा कि उनके लिए रिश्ते वालों के भी फ़ोन आने शुरू हो गए है । अब रिश्ते ही रिश्ते होंगे । राँडे नहीं रहेंगे।

जयहिंद ने बताया कि हरियाणा में बेरोजगार पिछले कई महीनों से उन्हें तंबू में आकर अपनी समस्याएं बता रहे थे कि सरकार उनकी लिए नहीं लगा रही है वहीं बेरोजगारों ने जयहिंद के साथ मिलकर बेरोजगारों की बारात निकाली तब जाकर संघर्ष करने पर सरकार के कानों पर जू रेंगी और 25 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला

भर्ती होने वाले उम्मीदवार ज्वाइनिंग से संबंधित समस्या 20 अक्टूबर को भंडारे में आकर बता दे : जयहिंद

जयहिंद ने नए भर्ती हुए उम्मीदवारों के नाम संदेश जारी करते हुए कहा की हाल ही में जारी हुए 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग को लेकर किसी भी तरह समस्या आ रही हो तो 20 अक्टूबर रविवार को भंडारे वाले दिन आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है ताकि नए भर्ती हुए उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान कराया जा सके

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: