उन्होंने विधानसभा वाइज जानकारी देते हुए बताया कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 77.87 प्रतिशत तथा होडल विधानसभा क्षेत्र में करीब 72.02 प्रतिशत और पलवल विधानसभा क्षेत्र में करीब 71.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांच अक्तूबर को जिलाभर में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने के बाद पोलिंग पार्टियों द्वारा देर रात तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करवाई गई।
उन्होंने बताया कि पलवल और हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम पलवल स्थित डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय और होडल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजकीय महाविद्यालय होडल में बनाए गए हैं।
उन्होंने जिला में होने वाली मतगणना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 8 अक्तूबर 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना करवाई जाएगी। पलवल विधानसभा और हथीन विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में करवाई जाएगी और होडल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय होडल में करवाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: