पलवल, 06 अक्तूबर। जिला में शांतिपूर्वक चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद रविवार को जिला की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्क्रूटनी करवाई गई। पलवल और होडल विधानसभा निर्चाचन क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा और हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक एम.एल. चौहान की अध्यक्षता में स्क्रूटनी करवाई गई।
इस दौरान राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह संशय या ऐतराज के बारे में पूछा गया। इस पर तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने किसी भी तरह के ऐतराज होने से मना करते हुए उनकी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान होने पर सहमति जताई।
Post A Comment:
0 comments: