Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अंतिम रिहर्सल के बाद चुनाव सामग्री लेकर बूथों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Haryana-Assembly-Elections-2024
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Haryana-Assembly-Elections-2024

पलवल, 04 अक्तूबर। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला की तीन विधानसभा सीटों होडल, हथीन व पलवल के लिए शनिवार 5 अक्तूबर को मतदान होगा। जिला में होने वाले 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 लागू की हुई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को शांतिूपर्ण, निष्पक्ष व  स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए हथीन व पलवल विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल और होडल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय महाविद्यालय होडल से अंतिम रिहर्सल उपरांत चुनाव से संबंधित सामग्री व सामान उपलब्ध कराकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। 

इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा और एम.एल. चौहान ने भी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद ईवीएम और वीवी पैट शनिवार 5 अक्तूबर को सायं 6 बजे के बाद डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल व राजकीय महाविद्यालय होडल में जमा होंगी।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 5 अक्तूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। इससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉकपोल करवाया जाए तथा मॉकपोल उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू करवाई जाए। 

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई हिदायतों कर दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करें।

पलवल जिला में बनाए गए हैं कुल 717 पोलिंग बूथ

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला में कुल 717 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें हथीन विधानसभा क्षेत्र में 251, होडल विधानसभा क्षेत्र में 200 तथा पलवल विधानसभा क्षेत्र में 266 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन पोलिंग बूथों में 86 पोलिंग बूथ वलनरएबल तथा 103 पोलिंग बूथ क्रिटिकल हैं। 

जिला में बनाए गए पोलिंग बूथों के लिए प्रत्येक बूथों पर पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी व दो पोलिंग पाटी सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पूरे जिले में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर व माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए है।

जिला के 7 लाख 556 वोटर विधानसभा चुनाव में निभाएंगे भागीदारी -

जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि जिला में शनिवार 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में जिला के 7 लाख 556 मतदाता भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 38 हजार 881 मतदाता है, जिनमें 1 लाख 28 हजार 635 पुरुष, 1 लाख 10 हजार 235 महिला व 11 ट्रांसजेंडर मतदाता, होडल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 95 हजार 353 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 4 हजार 790 पुरुष, 90 हजार 545 महिलाएं व 7 ट्रांसजेंडर मतदाता तथा पलवल विधानसभा में कुल 2 लाख 66 हजार 322 मतदाता है, जिनमें 1 लाख 41 हजार 566 पुरुष, 1 लाख 24 हजार 749 महिला व 18 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं, जो शनिवार 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2024 में भागीदारी निभाएंगे।

मतदान के लिए अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज लाना जरूरी -

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि मतदान करने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज लाना जरूरी है, जिसमें मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, विभाग द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक कॉपी आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा सभी पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की उचित व्यवस्था की गई है।

जिला में बनाए गए हैं तीन पिंक पोलिंग बूथ -

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व महिला मतदाताओं को बढ़चढक़र मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला की तीनों विधानसभाओं में एक-एक पिंक पोलिंग बूथ एवं सखी बूथ स्थापित किया गया है। इन सखी बूथों पर पोलिंग पोर्टियों में महिलाएं अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगी। इन बूथों को सुसज्जित ढंग से सजाया गया है। इसके अलावा जिला में आदर्श व दिव्यांगजन बूथ भी बनाए गए हैं।

यह रहे मौजूद -

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पलवल ज्योति, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होडल रणवीर सिंह सहित चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी और पोलिंग पार्टियां मौजूद रहीं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: