जिला में इस महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने विभागीय अधिकारियों को युवा महोत्सव के संदर्भ में जरूरी प्रबंध सुनिश्ति करने बारे निर्देशित किया।
बैठक में प्रधानाचार्य कम जिला यूथ कोऑर्डिनेटर ऑफिसर इंद्राज सिंह ने उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï को जिला युवा महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में पंजीकरण की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2024 रहेगी। जिला युवा महोत्सव 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 2100 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1500 रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में भाग लेने वाले किसी भी संस्थान के प्रतिभागी इसमें आवेदन और पंजीकरण करवा सकते हैं तथा फॉर्म भरकर किसी भी नजदीकी राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5 नवंबर 2024 तक जमा करवा सकते हैं। युवा महोत्सव में 15 से 29 साल के युवा ही प्रतिभागी बन सकते हैं। प्रतिभागियों के पास आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो का होना आवश्यक है।
यह कार्यक्रम आयोजित होंगे
जिला युवा महोत्सव के प्रतिभागी साइंस मेला इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, तत्कालीन व्याख्यान में भाग ले सकते हैं।
विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक युवा अपने नजदीकी आईटीआई में जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: