पलवल, 26 अक्तूबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में दिल्ली एनसीआर में संशोधित जीआरएपी के चरण-॥ के अंतर्गत कार्रवाई के कार्यान्वयन के संबंध में जिले में आदेशों के सख्त कार्यान्वयन के लिए विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम गठित की है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नगर परिषद पलवल के क्षेत्र के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पलवल के उपमंडल अभियंता प्रशांत राज, नगर परिषद पलवल के पालिका अभियंता विनोद कमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पलवल के कनिष्ठï अभियंता मेहरचंद को टीम में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद होडल व नगर पालिका हथीन क्षेत्र के लिए संबंधित नगर कार्यकारी अधिकारी अथवा सचिव या पालिका अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता की टीम गठित की गई है।
इन टीमों को वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए जीआरएपी के चरण-॥ के तहत परिकल्पित कार्यों के कार्यान्वयन के लिए निर्देशित किया गया है तथा प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: