Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

PM मोदी के आह्वान के बाद पृथला क्षेत्र में निश्चित ही खिलेगा कमल : पं. टेकचंद शर्मा

BJP-candidate-from-Prithala-assembly-Pt.-Tekchand-Sharma
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

BJP-candidate-from-Prithala-assembly-Pt.-Tekchand-Sharma

फरीदाबाद। गदपुरी में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनआर्शीवाद रैली की सफलता के बाद पृथला क्षेत्र की राजनीतिक फिजा पूरी तरह से भाजपामय हो गई है। गांवों में छत्तीस बिरादरी के लोग भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा को विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर पृथला क्षेत्र में निश्चित तौर पर कमल खिलाने का मन बना चुके है। अपने चुनावी अभियान के तहत पं. टेकचंद शर्मा ने जनौली, भनकपुर, कबूलपुर बांगर, अगवानपुर, मीरापुर, मुजेडी, कुरारा, अगवानपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क करके लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

लोगों ने कहा कि टेकचंद शर्मा एक स्वच्छ छवि के राजनेता है, जिन्होंने हमेशा पृथला क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है इसलिए अबकि बार वह फिर से टेकचंद शर्मा को विधानसभा भेजकर पृथला क्षेत्र के विकास के द्वार खोलेंगे। गांवों में जगह-जगह टेकचंद शर्मा का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया। 

सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और इस परिवार की वह वर्षाे से लायक बेटे की तरह सेवा करते आ रहे है, 2014 में जब आपने मुझे विधायक चुना तो सरकार के साथ मिलकर मैंने रिकार्ड 2500 करोड़ के विकास करवाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की 90 विधानसभा में सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत बिना भेदभाव समान विकास कार्य करवाएं, पृथला क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होने के बावजूद सरकार ने यहां विकास करवाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी। 

उन्होंने कहा कि छत्तीस बिरादरियों का समर्थन जिस प्रकार से उन्हें मिल रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि इस बार जनता विकास का साथ देते हुए पृथला क्षेत्र में कमल खिलाने का काम करेगी। शर्मा ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा तो इस क्षेत्र को फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा की सबसे बेहतर विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य रहेगा। लोगों को बिजली, पानी, सडक़ें जैसी सुविधाओं के साथ-साथ युवाओं को रोजगार दिलवाना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: