फरीदाबाद, 28 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि महानिदेशक आयुष हरियाणा, पंचकूला के आदेशानुसार आयुष विभाग, फरीदाबाद द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव बतौर मुख्यअथिति शिरकत करेंगी।
जिसके तहत जिले के सभी आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (आयुष) में वजीरपुर, भूपानी, अटाली, जसाना, शाहजहांपुर तथा कबूलपुर में आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही एक अन्य स्थानः- जैन संस्थान, सेक्टर-07 ई, फरीदाबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा।
आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उक्त विषय पर मुख्य कार्यक्रम पर संबोधन किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से आमजन के देखने के हेतु कैम्प साईट पर व सभी आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (आयुष) में वजीरपुर, भूपानी, अटाली, जसाना, शाहजहांपुर तथा कबूलपुर व आयुष विंग, सिविल अस्पताल, फरीदाबाद में किया जायेगा। कार्यक्रम का थीम "Theme of Ayurveda Day: AYURVEDA INNOVATION FOR GLOBAL HEALTH" पर है।
Post A Comment:
0 comments: