वाल्मीकि समाज द्वारा दिए गए मान-सम्मान से उत्साहित लखन सिंगला ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव दलित, वाल्मीकि, मुस्लिम, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर सहित सर्व समाज का सम्मान किया है, कांग्रेस के दस सालों के कार्यकाल में अनेकों गरीब, दलित व पिछड़ों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए गए, लेकिन भाजपा सरकार ने गरीबों, दलितों और पिछड़ों को उजाडऩे का काम किया है।
श्री सिंगला ने लोगों को विश्वास दिलाया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और उसके बाद सर्वसमाज के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि 2014 से 2019 तक हरियाणा सरकार में भारी भरकम मंत्री रहने के बावजूद उन्होंने क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया, किसी युवा को रोजगार नहीं दिया, किसी के सुख-दुख में शामिल नहीं हुए, अगर विकास किया होता तो 2019 में उसकी टिकट नहीं कटती।
अब फिर वह झूठे विकास के राग अलाप रहे है और कहते है कि रूके हुए विकास कार्य शुरू करवाएंगे, जबकि सच्चाई तो यह है कि कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं तो चालू क्या होगा। श्री सिंगला ने क्षेत्र की जनता को चेताते हुए कहा कि ऐसे झूठे लोगों के सब्जबागों में कतई न आए और विकास के साथ जाते हुए कांग्रेस को समर्थन दे और हरियाणा में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनाने का काम करे।
Post A Comment:
0 comments: