Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लखन सिंगला की नैय्या पार कर दो, फरीदाबाद के विकास की जिम्मेवारी मेरी होगी : हुड्डा

haryana-former-cm-bhupendra-singh-hudda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

haryana-former-cm-bhupendra-singh-hudda

फरीदाबाद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता से भावनात्मक रुप से जोड़ते हुए कहा कि इस बार लखन सिंगला की नैय्या पार कर दो, फरीदाबाद के विकास की जिम्मेवारी मेरी होगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का राजनैतिक कद बढ़ाते हुए लोगों से आह्वान किया कि हरियाणा में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बन रही है और इस बार फरीदाबाद की जनता इस सीट से दो-दो विधायक चुनेगी, एक विधायक तो आपकी वोट से लखन सिंगला बनेंगे और दूसरे भूपेंद्र ङ्क्षसंह हुड्डा भी फरीदाबाद विधानसभा के विधायक होंगेे, जो आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि पिछले तीस साल से लखन सिंगला निस्वार्थ भाव से आपके सेवा के लिए तत्पर रहे है और हमेशा इन्होंने चाहे मैं मुख्यमंत्री रहा हूं या विपक्ष में, आपके हक-हकूक की आवाज को प्रमुखता से बुलंद किया है। आज आप लोगों के बीच में विश्वास दिलाता हूं कि फरीदाबाद के विकास और यहां के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। 

हुड्डा ने लोगों से सीधे-सीधे लखन सिंगला के तीस साल के बनवास को खत्म करने की अपील की। भूपेंद्र हुड्डा बीती रात सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में समस्त पंजाबी बिरादरी (फरीदाबाद) द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के समर्थन में आयोजित विशाल अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में पहुंचने पर समस्त पंजाबी बिरादरी (फरीदाबाद) के संयोजक वासदेव सलूजा, पूर्व उपमहापौर बसंत विरमानी, सत्यजीत बेदी, तनेन्द्र टंडन, वासुदेव अरोड़ा, गोल्डी बरेजा, हरीश चंद्र आजाद, गुलशन बगगा, राखी सेठी, राजेश आर्य, धर्म बरेजा, अनीशपाल, प्रदीप सेठी, संचित कोहली, भारत अरोड़ा, सहित पंजाबी समाज के मौजिज लोगों ने  हुड्डा एवं पूर्व गृहमंत्री सुभाष बत्रा का कार्यक्रम में पहुंचने पर शॉल ओढ़ा एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका भव्य स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि पंजाबी समाज एकजुट होकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी सीटों के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगा। 

सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने पंजाबी समाज के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पंजाबी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा, ताकि पंजाबी समाज के लोग अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके वहीं कांग्रेस सरकार में हमने पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा दिया था। अब दोबारा सरकार बनने पर इसे अच्छी तरह लागू करवाकर स्कूलों में गुरमुखी पढ़ाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी से निजात पाने का एक ही साधन है, आप पंजाबी समाज सहित सर्व समाज के लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे, जिससे कि मैं और लखन सिंगला दोनों मिलकर इस फरीदाबाद को फिर से विश्व पटल पर पहचान दिला सके। इस अवसर पर फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में फरीदाबाद की इंडस्ट्री ने नए आयाम छुए थे, लेकिन भाजपा ने पिछले दस सालों में शहर को बर्बाद करने का काम किया। 

कांग्रेस की सरकार बनने पर इंडस्ट्री में  नई जान डालने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय दशहरा ग्राउंड, अनाज मंडी और पंजाबी भवन बना था। कांग्रेस सरकार बनने पर एक बार फिर फरीदाबाद में विकास को नए पंख लगेंगे। उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि आप मेरा तीस सालों का वनवास खत्म कर दो, हम सभी एकजुट होकर फरीदाबाद को विकास के मामले में सही मायनों में स्मार्ट बनाएंगे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: