सभाओं में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ललित नागर ने कहा कि चुनावी माहौल चल रहा है, आपके पास बहुत लोग आएंगे, लेकिन आपको चयन करना है कि कौन जनप्रतिनिधि आपके सुख-सुख में शामिल होगा और आपके क्षेत्र की समस्याओं को दूर करवाएगा।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने पिछली बार उन्हें तिगांव से यह सोचकर जिताया था कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए वह क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे, लेकिन विकास करवाना तो दूर वह पांच सालों तक लोगों के बीच में भी नहीं आए।
क्या जनता ने उन्हें वोट देकर गलती कर दी? जो वह पांच सालों तक उनकी सुध तक लेने नहीं आए। आज जनता उनसे पांच सालों का हिसाब मांगती है, वह बताएं पांच सालों में उन्होंने कितने और कहां-कहां विकास करवाया है। तिगांव क्षेत्र की कालोनियां हो या ग्रामीण इलाके सब जगह समस्याएं ही समस्याएं बनी हुई है, उन्होंने क्या यही विकास किया है? किस मुंह से वह लोगों से वोट मांग रहे है, पहले अपने कार्यकाल का हिसाब दे, फिर वोट मांगे।
सभाओं में लोगों से भावानात्मक जुड़ते हुए ललित नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ने उन्हें पंचायती उम्मीदवार चुना है, यह चुनाव जनता की उम्मीदों का चुनाव है क्योंकि जो संघर्ष और जो दुर्दशा आपने हमने क्षेत्र की देखी है, उसे सुधारने का हमारे पास एक सुअवसर आया है, इसे हाथ से न जाने दे और आगामी पांच अक्टूबर को ‘नारियल फार्म’ के सामने वाला बटन दबाकर अपने इस बेटे वोट रुपी आर्शीवाद देकर जिता दो, मैं वायदा करता हूं कि आपकी आंकाक्षाओं पर खरा उतरते हुए क्षेत्र का समुचित विकास कराऊंगा।
Post A Comment:
0 comments: