फरीदाबाद। बडखल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने अपने चुनावी अभियान के तहत दो नंबर ई ब्लाक में डोर टू डोर जनसंपर्क करके लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान जगह-जगह श्री अदलक्खा का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रुप से निवर्तमान मेयर सुमन बाला, निवर्तमान पार्षद मनोज नासवा व राधेश्याम भाटिया मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए धनेश अदलक्खा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव पंजाबी समाज को मान सम्मान देने का काम किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने पंजाबियों की अनदेखी की है, फरीदाबाद की नौ विधानसभाओं में से एक भी पंजाबी उम्मीदवार को टिकट न देना दर्शाता है कि कांग्रेस कतई पंजाबियों की हितैषी नहीं है, केवल पंजाबी समाज को वोटबैंक के रुप में इस्तेमाल करती है और फिर इस समाज की अनदेखी करती है।
अदलक्खा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के तहत काम करती है, दस सालों के कार्यकाल में भाजपा ने सभी विधानसभाओं में समान विकास करवाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बडखल क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल के आर्शीवाद और शिक्षामंत्री रही सीमा त्रिखा के प्रयासों से इस क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य करवाए है, विकास की बदौलत ही वह जनता के बीच समर्थन मांगने जा रहे है और लोग उन्हें भरपूर समर्थन दे रहे है। इस मौके पर निवर्तमान मेयर सुमन बाला, निवर्तमान पार्षद मनोज नासवा व राधेश्याम भाटिया ने कहा कि धनेश अदलक्खा भाजपा पार्टी के सच्चे और कर्मठ सिपाही है, जो वर्षाे से पार्टी की सेवा में समर्पित है। उन्होंने कहा कि बडखल क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी धनेश अदलक्खा जी के साथ है और उन्हें यहां से भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगी ताकि बडखल क्षेत्र में विकास का जो पहिया चल रहा है, वह आगे भी जारी रहे।
Post A Comment:
0 comments: