Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पृथला में अबकी बार निश्चित तौर पर खिलेगा कमल : पं. टेकचंद शर्मा

bjp-leader-tekchand-sharma-prithla-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

bjp-leader-tekchand-sharma-prithla-faridabad

फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा को पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। टिकट की घोषित होते ही टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया और उन्होंने ढोल नगाड़ों की थाप, आतिशबाजी चलाकर और नाचते गाते हुए लोगों में मिठाईयां बांटी और भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। 

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने टिकट दिए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, प्रभारी सतीश पूनिया, बिप्लब देव, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित तमाम भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने पृथला क्षेत्र की जनता की मांग पर जो विश्वास उन पर जताया है, वह उस विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और अबकि बार पृथला क्षेत्र में निश्चित तौर पर कमल खिलाएंगे। 

शर्मा ने कहा कि यह चुनाव टेकचंद शर्मा नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र की जनता लड़ेेगी, प्रत्येक मतदाता अपने आपको टेकचंद शर्मा मानकर इस चुनावी समर में कूद जाए और इतनी बड़ी जीत भाजपा की झोली में डाले, जो आज तक हरियाणा में किसी विधानसभा क्षेत्र न हुई हो। टेकचंद शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 के बीच उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर इस क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए, लेकिन 2019 में टिकट न मिलने के चलते और समर्थकों के आह्वान पर पार्टी से वफादारी करते हुए चुनाव नहीं लड़े, लेकिन इस बार पृथला क्षेत्र की जनता ने उन्हें स्नेह रूपी आर्शीवाद दिया और चुनाव लडऩे का आदेश दिया। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। 

पंडित टेकचंद शर्मा ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा तो जो पृथला क्षेत्र विकास की पटरी से उतर गया था, वह एक्सप्रेसवे की तरह विकास की धुरी से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि 2024 से 2029 तक एक मिशन के तहत क्षेत्र का विकास करेंगे और 20 प्वाइंट सेट करके क्षेत्र को एशिया ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगे। 

उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट पर हमें कट मिल रहा है, लेकिन उसका फायदा तब तक नहीं होगा, जब तक यह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र घोषित न हो जाए, इसे औद्योगिक क्षेत्र घोषित करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा पृथला क्षेत्र मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे, ताज एक्सप्रेसवे, केजीपी आदि से जुड़ा है इसलिए यहां इंटरनेशनल स्टेडियम बनवाना, मोहला से कैली बाईपास बनवाना, नर्सिंग डिग्री कालेज चालू करवाना, आईएमटी से लेकर मच्छगर, मुजेडी, चंदावली बाईपास रोड बनवाना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: