Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

तिगांव विधानसभा के फज्जूपुर नीमका और मिर्जापुर में राजेश नागर को खुला समर्थन

Outgoing-MLA-from-Faridabad-Tigaon-Rajesh-Nagar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Outgoing-MLA-from-Faridabad-Tigaon-Rajesh-Nagar

फरीदाबाद - तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर का आज गांव फज्जूपुर नीमका और मिर्जापुर बैरागी चौपाल पर जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर नागर ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास करने के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है।

राजेश नागर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो इंडि ठगबंधन बना था वह तीन महीने भी नहीं चल सका और सभी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा आज पूरे देश प्रदेश में जनता की पहली पसंद है। जबकि इन दलों के दलदल को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। राजेश नागर ने कहा कि आप लोग तीसरी बार भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाएं और मोदी की नायब सरकार बनाएं।

राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों ने कभी मेरे लिए अपने समर्थन में कमी नहीं आने दी है। पहले भी आपने हरियाणा में सर्वाधिक मतों के साथ मुझे जिताया था। इस बार अपने बेटे भाई को सर्वाधिक वोटों के अंतर से भी जिता दो। आप लोग ऐसा कर विकास को चुनने का काम करेंगे और मैं पहले से भी ज्यादा शक्ति के साथ आपकी सेवा करूंगा। 

इस अवसर पर भाजपा तिगांव मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, खेडी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, संतराज चंदीला, मिर्जापुर पूर्व सरपंच महिपाल आर्य, भोलू प्रधान, अजब चंदीला, अजयवीर नागर सरपंच लैहडोला, रेशम सरदार, सुरेंद्र बिधूडी, सूबेदार ओमप्रकाश, ऊधम सिंह आर्य, अजीत यादव, दिनेश यादव, कर्मचंद, धर्मपाल बैरागी, राकेश यादव, मिठाई लाल चंदीला, पूर्व सरपंच चांदपुर मुकेश, बीडीसी प्रवीन कुमार, जयकिशन वर्मा, पूर्व बीडीसी नन्दू चंदीला, नरेंद्र खटाना, बेगराज चंदीला, अरविंद चंदीला, चन्ना यादव, अमर चंदीला, दीपक पोसवाल, सतीश अधाना, बीडीसी जयभगवान, गजेंद्र अधाना, जुगल ढींगरा, चौधरी कर्ण सिंह, चौधरी कृष्ण, कर्मचंद, बाबू, धर्मबीर, डॉ आर एस नागर, बाबा श्यामलाल, बाबा रामबीर, रामपाल, चंद्रपाल, विक्रम मैंबर, बिजेंद्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: