हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा को सुप्रीम कोर्ट् में एडवोकेट आन रिकॉर्ड बनने तथा जन्मदिन के अवसर पर फ़रीदाबाद बार में सुन्दर कांड का पाठ किया गया ।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट् बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा. आदिश अग्रवाला सीनियर एडवोकेट पहुँचे फ़रीदाबाद बार में पहुँचे । हज़ारों वकील साथियों ने वर्मा जी को बधाई दी ।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर नरवत, सीनियर एडवोकेट आर. पी वर्मा, पूर्व प्रधान जे. पी अधाना, पूर्व प्रधान राजेश बैसला, बार एसोसिएशन के महासचिव पवन पाराशर, जोगिंदर यदुवंशी, डीके गौसाई, पूर्व जज बी दिवाकर , पूर्व प्रधान सत्येन्द्र भडाना, ज़िला परिषद अनिल पाराशर, डाक्टर एम. पी सिंह, राजेश खटाना एडवोकेट, मनीष वर्मा एडवोकेट, विक्रम अरूआ एडवोकेट, सतबीर रावत, बार एसोसिएशन उप प्रधान आशीष अरोड़ा , बार एसोसिएशन कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार , बार पदाधिकारी शिखा शर्मा एडवोकेट , शशि मिश्रा, अनुज शर्मा, निबरास अहमद, नीरज कुमार एडवोकेट, सुखबीर अधाना , प्रदीप परमार, वरूण शयोकनद, राजेश वशिष्ठ, आनंद राजपूत, रितिक खटाना , दिनेश तोमर, एम .पी नागर , दुरगेश गुप्ता , मंयक चौधरी, अनमय मिश्रा , सचिन वर्मा, अनुज गर्ग आदि मौजूद थे ।
श्री सिद्धदाता आश्रम पहुँच कर स्वामी जी पुरषोतामाचार्य महाराज जी से आशीर्वाद लिया ।
Post A Comment:
0 comments: