Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CPLO और LCLO की समस्याओं का समाधान करें सरकार वरना सड़कों पर उतरेंगे : जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

naveen-jaihind-rohtak-haryana

रोहतक । जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद  के रोहतक स्थित तंबू में आज 300 से अधिक  बेरोज़गार युवा अपनी समस्या लेकर पहुँचें । युवाओं ने नवीन जयहिंद को बताया कि सरकार ने उन्हें  1000 रुपये का फॉर्म और दो पेपर लेकर बतौर सीपीएलओ व एलसीएलओ के पद पर नियुक्त किया था । लेकिन उन्हें सैलरी डीसी रेट से भी कही कम मात्र छः हज़ार रुपये मिल रही है । वो भी पिछले कुछ महीनों से अटकी पड़ी है । 

ऐसे में उनसे बंधुआ मज़दूरों की तरह काम करवाया जा रहा है । सरकार को कई बार माँग पत्र भी सौंप चुके है और हर एमपी एमएलए के पास जा चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । ऐसे में उन्हें सिर्फ़ जयहिंद से ही एक मात्र उम्मीद नज़र आ रही है । क्योंकि वे संघर्ष के साथी है ।

वही नवीन जयहिंद ने भी सरकार से अपील करते हुए कहा कि सीपीएलओ व  एलसीएलओ का हाल बेरोज़गारों से भी बुरा है । प्रदेश में साढ़े सात हज़ार सीपीएलओ, एलसीएलओ आज काम कर रहे है लेकिन सैलरी के नाम पर सिर्फ़ खरीज मिल रही है । इतनी महंगाई के दौर में मात्र 6 हज़ार रुपये में आने जाने का किराया तक पूरा नहीं हो ।

सरकार इनका मानसिक और आर्थिक शोषण कर रही है । जहां एक तरफ़ डीसी रेट भी 13000 रुपये है और बिना पेपर के तनख़्वाह पाते है । वही सीपीएलओ व एलसीएलओ दो पेपर देते है और एक हज़ार रुपये फॉर्म के देते है लेकिन सैलरी नाम मात्र । यूपीएससी के फॉर्म भी 100 रुपये में भरा जाता है । इन्हें तो फिर यूपीएससी से भी ऊपर की सैलरी मिलनी चाहिए ।

जयहिंद ने आगे कहा कि ये बेरोज़गार हमारे पास तब आये है जब इनकी समस्या का कही समाधान नहीं हुआ । हमारी सरकार अपील है कि इनकी माँगो को सुना जाये और मानी जाए । ताकि इनका शोषण ना हो । ये कहीं नियम नहीं है कि  कंप्यूटर जो एक स्किल है उसे दिहाड़ीदार मज़दूर से भी कम पैसे मिले । इतने में इनका गुजरा न हो परिवार को कैसे पालेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: