जयहिन्द ने बताया की 1 सितंबर को सेक्टर–6 तम्बू में मीटिंग रखी गई है जिसमे जो भी साथी आए वह अपनी समस्या व मांग बताएं की पार्टियों को यह समस्या व मांग अपने मेनिफेस्टो में रखनी चाहिए। साथ ही अगर CPLO व LCLO कर्मियों को लगता है की उनकी मांग पार्टियों को अपने मेनिफेस्टो में रखनी चाहिए तो सभी साथी मीटिंग में जरूर पहुंचे।
कर्मचारियों ने जयहिन्द को बताया की उस आंदोलन के बाद हमारे कुछ साथियों को डराया व धमकाया गया है। जयहिन्द ने हौसला देते हुए कहा की हमारा काम अपने हक की लड़ाई लडना है और जब तक हमारी मांगे पूरी न हो हम लड़ते रहेंगे और इस लड़ाई में कोई भी पार्टी या संगठन हमारे साथ आए हमे कोई ऐतराज नहीं हमारी मांगे पूरी होनी चाहिए।
नवीन जयहिन्द ने बताया कि देश में ऐसी कौनसी नौकरी है जिसमे दो-दो पेपर देने के बाद छः हज़ार सैलरी मिलेगी। प्रदेश के साढ़े सात हज़ार युवाओं को 1000 रुपये का फॉर्म और दो पेपर लेकर बतौर सीपीएलओ के पद पर नियुक्त किया था । लेकिन उन्हें सैलरी डीसी रेट से भी कही कम मात्र छः हज़ार रुपये मिल रही है । वो भी पिछले कुछ महीनों से अटकी पड़ी है।
जयहिन्द ने आगे कहा कि ये बेरोज़गार हमारे पास तब आये है जब इनकी समस्या का कही समाधान नहीं हुआ । हमारी सरकार अपील है कि इनकी माँगो को सुना जाये और मानी जाए । ताकि इनका शोषण ना हो । ये कहीं का नियम नहीं है कि आप कंप्यूटर जो एक स्किल है उसे दिहाड़ीदार मज़दूर से भी कम पैसे मिले । इतने में इनका गुजरा न हो परिवार को कैसे पालेंगे।
जयहिन्द ने कहा कि ये पंचायत ऑपरेटर प्रदेश में सीधे एक लाख वोट को निर्धारित करते है । आगामी एक अक्टूबर को चुनाव की घोषणा हो चुकी है । अब अगर पार्टियों को वोट चाहिए तो इन्हें पक्का करना होगा।
Post A Comment:
0 comments: