निर्वाचन अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के विधानसभा आम चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार 1 अक्टूबर, 2024 को चुनाव होंगे तथा 4 अक्तूबर 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, सभी अधिकारी आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करे।
सभी टीमों के इंचार्ज अपनी टीम के साथ तालमेल बनाकर उसके अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वॉयड के सभी इंचार्ज अपनी टीम से तालमेल बनाए रखें अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो तुरन्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा अन्य टीमें भी चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए कार्य करें।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय पर लगी प्रचार सामग्री चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार लगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित किए स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री पर पब्लिशर व प्रिंटर की जानकारी होना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने जनसभा व वाहनों पर लगी प्रचार सामग्री भी चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन पूरी गंभीरता व सतर्कता से करें। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। सभी चुनावी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व बेहतर तरीके से करें। इस अवसर पर चुनावी ड्यूटी से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: