Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आगामी 31 अगस्त को रोहतक में होगा बेरोजगारों का जमावड़ा : जयहिंद

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

रोहतक । जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द के रोहतक स्थित तंबू में बीते सोमवार सैकड़ो बेरोजगार पहुंचे और अपनी समस्या बताई मामला सीईटी और एचएसएससी की भर्तियां न होने का था। जैसे ही जयहिन्द को पता चला की रोहतक स्थित भाजपा राज्यकर्यालय में मुख्यमंत्री नायब सैनी जी आए हुए है तो तुरंत जयहिन्द ने सैकड़ों बेरोजगारों के साथ भाजपा राज्यकर्यालय पर कूच कर दी ताकि वे मुख्यमंत्री जी को समस्या बता सके,रास्ते में पुलिस प्रशासन ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब तक वे कार्यालय पहुंचते तब तक मुख्यमंत्री जी वहां से जा चुके थे।

मुख्यमंत्री जी की जगह जयहिन्द को कार्यालय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली मिले और उन्हें समस्या बताई। मोहनलाल जी ने आश्वासन दिया की हम अभी चुनाव आयोग को नोटिस लिखेंगे और कोशिश करेंगे की 1 घंटे के अंदर अंदर आपकी समस्या का समाधान करवा सके। साथ ही जयहिन्द ने कहा की सभी अभियार्थियों के साथ शनिवार 31 अगस्त को स्टेडियम के सामने पार्किंग में धरना देंगे तो जिनकी भर्तियां नही हो रही सभी बेरोजगार साथी दोपहर 12 बजे धरना स्थल पर पहुंचे।

नवीन जयहिंद ने कहा की पार्टियां अपनी राजनीति के चक्कर में बेरोजगार युवाओं को फुटबाल ना बनाएं  जबकि हाईकोर्ट भी पिछली भर्तियों को पूरी करने  के आदेश दे चुका है तो आयोग सरकारी भर्तियां क्यों पूरी नही कर पा रही है।

नवीन जयहिंद ने बताया की सैकड़ो बेरोजगार युवाओं की सीईटी के साथ साथ एचएससीसी की ग्रुप 1- 2 और 56–57 भर्ती और हरियाणा पुलिस भर्ती प्रक्रिया पिछले 5 से 6 साल से रुकी हुई हैं और चुनाव से पहले सरकार को इन भर्तियों को पूरा करना था लेकिन आचार संहिता लगने के बाद इन्हें फिर से रोक दिया गया जबकि चुनाव  आयोग ने ये बात कही थी की रुकी हुई भर्ती पूरी की जाएगी लेकिन ऐसा नही हुआ एचएसएससी का रिजल्ट अभी एक दो दिन पहले भी आया है तो सीईटी के साथ साथ एचएससीसी की ग्रुप 1- 2 और 56–57 भर्ती और हरियाणा पुलिस की भर्तियों पर ही रोक क्यों लगाई जा रही है इसमें 25 हजार ऐसे बेरोजगार युवक है जो अपनी मांगों को लेकर आज दर बदर की ठोकरें खा रहे है

वही जयहिंद ने कहा की बेरोजगार युवाओं को और परेशान ना किया जाए और इनकी भर्ती को जल्द ही पूरा करवाया जाए  राजनीतिक पार्टियां चाहे कोई भी हो कोई फर्क नही पड़ता लेकिन बेरोजगार युवाओं की समस्या का समाधान होना चाहिए और बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां देकर जॉइनिंग करवाया जाए।

जयहिंद ने कहा कि ये महज़ बेरोज़गार ही नहीं बल्कि वोटर भी जो आगामी चुनावों में वोट भी डालेंगे । सरकार जैसा इनके साथ करेंगी ये भी फिर वैसा ही करेंगे ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: