जयहिंद ने कहा कि कब तक हमारे आम घरों के जवान ऐसे शहीद होते रहेंगे ऐसा कोई सप्ताह नही जाता जब ये खबर न आती हो कि आज हमारे देश प्रदेश का जवान शहीद न हुआ हो । वही नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस तरह नेता चुनाव में अपने घर के बेटो को आगे करते है उसी तरह उन्हें सेना भर्ती में आगे करने चाहिए और बॉर्डर पर तैनात होना चाहिए । तभी वहां की समस्याओं का समाधान होगा। नही तो ऐसे ही आम घरों के बच्चे शहीद होते रहेंगे और राजनेता ऐसे ही श्रद्धांजलि देते रहेंगे
साथ ही जयहिंद गांव के लोगो की बात को आगे रखते हुए कहा की गोहाना से निडानी रोड शहीद कुलदीप मलिक के नाम पर होना चाहिए और निडानी गांव में स्मारक होना चाहिए। साथ ही जयहिंद ने सरकार प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जो मुआवजा शहीद के परिवार को मिलना है वह जल्द से जल्द मिलना चाहिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। साथ शहीद के परिवार को राष्ट्र परिवार घोषित किया जाये ।
जयहिंद ने बताया की शहीद कुलदीप मालिक बहुत अच्छे पहलवान थे और वह कुश्ती के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने कई मेडल जीते थे। 34 साल पहले वह खेल कोटे से सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल भर्ती हुए थे। और 54 वर्षीय कुलदीप मलिक जल्द ही डीएसपी प्रमोट होने वाले थे।
Post A Comment:
0 comments: