आज के इस प्रदर्शन में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ,राज्य उप महासचिव सुनील कुमार चंडालिया ,राज्य सचिव अनूप चंडालिया, जिला प्रधान दलीप बोहत , जिला कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार, जिला सचिव अनिल चंडालिया ,सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिले के वरिष्ठ उप प्रधान बलवीर सिंह बलगुहेर महिला सब कमेटी की नेता ललिता देवी सुरेश देवी उपस्थित रहे ।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ नेताओं ने कहा कि प्रदेश की पालिकाओं परिषद और निगमो व फायर के कर्मचारियों की मांगों का समाधान पिछले काफी लंबे समय से नहीं हो पा रहा है मांगों का समाधान करवाने के लिए आज प्रदेश की पालिकाओं का कर्मचारी आंदोलन पर है उन्होंने बताया कि संघ व सरकार के बीच 24 मई 2018 ,29 अक्टूबर 2022 , 5 अप्रैल 2023 व 7 अगस्त 2024 को फैसला हुआ और फैसले में सरकार ने तमाम मांगों को जायज मानते हुए उनको जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया लेकिन सरकार बातचीत करके अपने वायदे से मुकर जाती है उन्होंने बताया कि कई दौर की वार्ता में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना तमाम प्रकार के ठेको को समाप्त करना उनमें लगे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करना गुरुग्राम नगर निगम के 26 सफाई कर्मचारी नेताओं को ड्यूटी पर बाल करना वह अन्य चटनी के रस कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेना, क्षेत्रफल आबादी के तहत पक्की भर्ती करना ,एसग्रेसिया पॉलिसी में लगाई गई शर्तों को हटाना, फायर के 1327 कर्मचारियों को स्वीकृत पदों पर सामाजिक करना व अन्य दर्जनों मांगों पर सहमति बनी है लेकिन प्रदेश की सरकार मांग मानने के बाद उनके पत्र जारी नहीं करती है इसलिए आज पूरे हरियाणा प्रदेश की पालिका ,परिषद, , निगमो व फायर का कर्मचारी हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन पर है कर्मचारी नेताओं ने बताया के सरकार के इस अड़ियल रवैया व वायदा खिलाफी के खिलाफ प्रदेश की पालिकाओं का कर्मचारी 21 अगस्त से हड़ताल पर जाएगा उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग डायरेक्टर ने फायर के कर्मचारियों को आंदोलन में शामिल न होने के लिए एक धमकी भरा पत्र भेजकर यह तुगल की फरमान जारी किया है कि फायर के कर्मचारी नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर होने वाली हड़ताल व एनी आंदोलन में अगर शामिल हुए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इस पत्र के विरोध में फायर के कर्मचारी कल 14 अगस्त को जिला उपयुक्त कार्यालय पर फायर के कर्मचारि प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपेंगे और मुख्यमंत्री जी से मांग करेंगे की फायर महानिदेशक द्वारा जारी किए गए धमकी भरे पत्र को वापस ले और स्वयं हस्तक्षेप कर फायर के कर्मचारियों की मांगों का समाधान करें संघ नेताओं ने बताया कि फायर कर्मचारी द्वारा किए जाने वाले कल के आंदोलन में पालिका परिषद निर्गमन के कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे
उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 18 अगस्त को मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र स्थित आवास पर होने वाले प्रदर्शन में भी पालिकाओं परिषद निगमो के हजारो कर्मचारी बढ़कर के बढ़-चढ़कर भाग लेंगे
आज के प्रदर्शन में अन्य के अलावा जिला के वरिष्ठुप प्रधान रघुवीर चौटाला प्रेस सचिव महेंद्र कुड़िया वरिष्ठ उप प्रधान राकेश चंडालिया संजय कीर बीशन चंडालिया श्रीपाल मौर्य राजीव मुंडोतिया शक्ति प्रेमपाल वीरेंद्र भंडारी महिला नेता कमलेश शकुंतला नीतू सत्तो आदि उपस्थित रहे
Post A Comment:
0 comments: