चंडीगढ़ - लगभग 40 दिन बाद होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए क्षेत्रीय पार्टियों का हरियाणा में इस बार कुछ ख़ास असर शायद ही दिखे। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस होना लगभग तय है। भाजपा और कांग्रेस ये चुनाव किसी युद्ध की तरह लड़ेंगी और भाजपा हर हालत में हैट्रिक मारना चाहती है और दोनों इंजन के सहारे ही चलना चाहती है लेकिन राह आसान नहीं है। कांग्रेस भी बड़ी रणनीति बनाने में जुट गई है लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी कोढ़ में खाज की तरह काम कर सकती है। ये चुनाव सोशल मीडिया पर लड़ा जा रहा है। फिलहाल कांग्रेस और जेजेपी में शायरी के माध्यम से युद्ध शुरू हो गया है।
जेजेपी ने X पर एक ट्वीट किया है जिसमे लिखा है कि
जिसने बेटे के लिए दी सारी कांग्रेस मार,
बताओ कौन है वो ग़द्दार ?
बताओ कौन है वो ग़द्दार ?
जिसने बेटे के लिए दी सारी कांग्रेस मार,बताओ कौन है वो ग़द्दार ?जिसने ज़मीन छीनकर लूटे ज़मींदार,बताओ कौन है वो ग़द्दार ?जिसने स्याही कांड से करी पार्टी लाचार,बताओ कौन है वो ग़द्दार ?जो बीजेपी का साथी, G-23 का सरदार,बताओ कौन है वो ग़द्दार ? https://t.co/ldja3OpasU— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) August 19, 2024
इसका जवाब देते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि
आपको शायरी नहीं आती, मत करो। आप सिर्फ गद्दारी अच्छी करते हो।
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी वाले भी कह रहे हैं कि गद्दार शब्द हटाकर उसकी जगह दुष्यंत लिखेंगे।
आपको शायरी नहीं आती, मत करो। आप सिर्फ गद्दारी अच्छी करते हो।किसानों से गद्दारी,जवानों से गद्दारी,बाहर का तो छोड़ो,सगे दादा से गद्दारी।ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी वाले भी कह रहे हैं कि गद्दार शब्द हटाकर उसकी जगह दुष्यंत लिखेंगे। https://t.co/k8R120qQmm— Haryana Congress (@INCHaryana) August 20, 2024
Post A Comment:
0 comments: