Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल जिले की इन तीनों विधानसभाओं के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त

Haryana-Assembly-Elections-2024
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Haryana-Assembly-Elections-2024

पलवल, 22 अगस्त। प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर उपायुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने जिला की तीनों विधानसभाओं के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक और अकाउंटिग टीमों के इंचार्ज व सहायक टीम इंचार्ज नियुक्त किए है।

जिला चुनाव अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि जिला की हथीन विधानसभा (82) के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक (एईओ) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की हथीन शाखा के मैनेजर संजीव मिश्रा को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि एईओ के सहायक के रूप में डीसीडब्ल्यूओ के लेखाकार मनोज कुमार को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हथीन विधानसभा के लिए अकाउंटिंग टीम के इंचार्ज सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (एसएचजीबी) हथीन के अधिकारी हरीश त्यागी और सहायक इंचार्ज रोजगार कार्यालय पलवल के क्लर्क सतीश कुमार रहेंगे।

इसी प्रकार होडल विधानसभा (83) के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक (एईओ) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) होडल शाखा के मैनेजर राजीव शर्मा को नियुक्त किया है। इन एईओ के सहायक के रूप में डीएचओ पलवल के लेखाकार अकरम को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा होडल विधानसभा के लिए अकाउंटिंग टीम के इंचार्ज पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) होडल शाखा के अधिकारी भरत कुमार और सहायक इंचार्ज पब्लिक हेल्थ इंजि. पलवल के क्लर्क अजीत कुमार रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पलवल (84) के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक (एईओ) सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (एसएचजीबी) कुशलीपुर शाखा की मैनेजर सृष्टिï अग्रवाल को नियुक्त किया है। इन एईओ के सहायक के रूप में नगरपालिका हथीन के लेखाकार संदीप को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पलवल विधानसभा के लिए अकाउंटिंग टीम के इंचार्ज केनरा बैंक पलवल शाखा के अधिकारी शीशराम और सहायक इंचार्ज पंजाब नेशनल बैंक बहरौला शाखा के सीएसए भगवान रहेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: